/newsnation/media/media_files/2024/12/14/Ht5rUbAcEz0R83KEAYy6.jpg)
Holiday List in September 2025: साल 2025 का अगस्त का महीना भी अब खत्म होने को है. इस रविवार को महीने का अंतिम दिन है और इसके बाद आने वाले सोमवार से नया महीना यानी सितंबर शुरू हो जाएगा. ऐसे में सितंबर महीने को लेकर भी पहले ही लोगों में उत्साह है. बता दें कि हर महीने की तरह सितंबर के महीने में कई छुट्टियां आ रही हैं. कुछ सरकारी तो कुछ स्कूल तो कुछ बैंकों की हैं. आइए जानते हैं कि देशभर में सितंबर के महीने में किन-किन तारीखों को छुट्टियां रहेंगी.
हर साल की तरह इस बार भी कई त्योहारों और सांस्कृतिक आयोजनों से भरपूर रहेगा सितंबर का महीना. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अपने-अपने रीति-रिवाजों और मान्यताओं के अनुसार उत्सव मनाते हैं, जिसका सीधा असर बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तरों पर दिखाई देता है.
कई मौकों पर राज्य विशेष में छुट्टियां घोषित की जाती हैं, यही वजह है कि समय से पहले ही आम जनता को ये जानकारी दी जाती है कि आने वाले महीने में कब-कब छुट्टी रहेगी. इसका मकसद होता है लोगों के समय की बचत करना. आइए आप देख लें सितंबर महीने की छुट्टियों की लिस्ट ताकि आसानी से बना सकें अपनी पूरी योजना.
बैंकिंग सेवाओं पर असर
सितंबर 2025 में ईद-ए-मिलाद, ओणम, कर्म पूजा, दुर्गा पूजा, नवरात्र स्थापना और महाराजा हरि सिंह जयंती जैसे कई अवसरों पर बैंकों में अवकाश रहेगा. इस दौरान राज्यवार छुट्टियां तय की गई हैं, इसलिए यह जरूरी है कि आप बैंक जाने से पहले अपनी राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करें.
राज्यवार बैंक छुट्टियों की लिस्ट यहां देखें
- 3 सितंबर (बुधवार) – झारखंड में कर्म पूजा की छुट्टी
- 4 सितंबर (गुरुवार) – केरल में पहला ओणम त्योहार का अवकाश
- 5 सितंबर (शुक्रवार) – कई राज्यों में ईद-ए-मिलाद और तिरुवोनम त्योहार की छुट्टी
- 6 सितंबर (शनिवार) – सिक्किम, छत्तीसगढ़ में इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद का हॉलीडे
- 12 सितंबर (शुक्रवार) – जम्मू और श्रीनगर में ईद के बाद के शुक्रवार की छुट्टी
- 22 सितंबर (सोमवार) – राजस्थान में नवरात्र स्थापना का अवकाश रहेगा
- 23 सितंबर (मंगलवार) – जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती
- 29 सितंबर (सोमवार) – त्रिपुरा, असम, बंगाल में महा सप्तमी/दुर्गा पूजा की छुट्टी
- 30 सितंबर (मंगलवार) – पूर्वी भारत के कई राज्यों में महाअष्टमी/दुर्गा पूजा का अवकाश
इसके अलावा महीने में आने वाले रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों में नियमित रूप अवकाश रहेगा.
स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश
सितंबर के अंतिम सप्ताह में नवरात्रि और दशहरा के अवसर पर कई राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. अनुमान है कि 22 सितंबर से दशहरा तक कई स्कूल बंद रहेंगे. सरकारी दफ्तरों में भी त्योहारों के अनुसार छुट्टियां घोषित की जाएंगी. इसको लेकर फिलहाल स्कूलों और दफ्तरों में नोटिस या सर्कुल जारी नहीं किए गए हैं.
अगर आप सितंबर में बैंक, स्कूल या किसी सरकारी काम से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो इस राज्यवार छुट्टियों की जानकारी को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. त्योहारों के इस मौसम में सतर्कता ही सुविधा की कुंजी है.
यह भी पढ़ें - DDA Housing Scheme: दिल्ली में सिर्फ 39 लाख में खरीद लो प्रीमियम फ्लैट, सरकार दे रही मौका, शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन