Holiday In Schools: 25 दिसंबर से स्कूलों में 35 दिन की छुट्टियों का ऐलान! जानें छुट्टियों का शेड्यूल

Holiday In Schools: पूरे उत्तर भारत में ठंड ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल होने लगा है. आपको बता दें कि दरअसल, उत्तराखंड की भौगोलिक स्थित काफी विषम है.

author-image
Sunder Singh
New Update
school holiday28

Holiday In Schools: पूरे उत्तर भारत में ठंड ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल होने लगा है. आपको बता दें कि दरअसल, उत्तराखंड की भौगोलिक स्थित काफी विषम है. कई ईलाकों में तो अभी से लॅाकडाउन जैसी स्थिति हो गई है. जिसे देखते हुए सरकार ने 25 दिसंबर से 35 दिनों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. हालांकि ये छुट्टियां अभी 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों में अभी लागू की गई है. जानकारी के मुताबिक विभाग ने पहाड़ी इलाकों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश कराने के आदेश जारी किए हैं. इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. साथ ही सबको ठंड से बचने की सलाह भी दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कहर! चारों और दिखेगा सिर्फ सन्नाटा, दिन में छा जाएगी रात, घरों में भर लें 7 दिनों का राशन, IMD की बड़ी चेतावनी

क्षेत्रवार छुट्टियों का ऐलान

आपको बता दें कि अभी जो छुट्टियों का ऐलान किया गया है वो सिर्फ पहाड़़ी इलाकों में किया गया है. जहां तापमान जीरो डिग्री सेल्सियर पर पहुंच गया है. आपको बता दें  कि राज्य में  कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां गर्मियों के दिनों में एक माह से अधिक समय तक अवकाश रहता है. अल्मोड़ा जिले में भी ऐसे कई स्कूल हैं, जहां गर्मियों की छुट्टियां पड़ती हैं. मुख्य शिक्षा अधिकारी के मुताबिक जिन स्कूलों में गर्मियों में अवकाश रहता है.  ऐसे स्कूलों में सर्दियों का अवकाश एक जनवरी से 15 जनवरी तक ही रहेगा. शेष स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक सर्दियों का अवकाश रहेगा. 

उत्तर प्रदेश में छुट्टियां

आपको बता दें कि वेस्ट यूपी के कई जिलों में शीतलहर को देखते हुए छुट्टियों का ऐलान किया गया है. हालांकि ये सिर्फ कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों के  लिए ही अभी छुट्टियां की गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्ट यूपी के कई जिलों में शीतलहर का पूर्वानुमान है. जिसके चलते इन इलाकों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं. मेरठ सहित, मुज्जफरनगर, हापुड़, शामली आदि जिलों में ठंड ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. छोटे बच्चों को स्कूल जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.  

School closed bihar school holiday 2024
      
Advertisment