ग्वालियर के स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में एक दिन की छुट्टी का ऐलान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मध्य प्रदेश की संगीत नगरी ग्वालियर में खास कार्यक्रम होने वाला है. तानसेन संगीत समारोह का आयोजन होने वाला है. इसके लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Public Holiday in Gwalior

Public Holiday

मध्य प्रदेश की संगीत नगरी ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह का आयोजन होने वाला है. कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति समर्पण और सांस्कृतिक गौरव को प्रकट करने से उद्देश्य से किया जाता है. इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. 15 से 19 दिसंबर तक इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम संगीत प्रेमियों और शास्त्रीय संगीत के कलाकारों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है. 

Advertisment

खास बात है कि 18 दिसंबर को मेन कार्यक्रम होगा. इस वजह से ग्वालियर में छुट्टी घोषित की गई है. ऐसा इसलिए कि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकें. 

कार्यक्रम के लिए कलेक्टर ने दिए स्पेशल आदेश

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने महोत्सव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई आदेश जारी किए हैं. कलेक्टर ने तानसेन समाधि स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है. ऐसा इसलिए कि उस समारोह में होने वाले शोरगुल से ये संगीत समारोह प्रभावित न हो. कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर के दायरे में अस्त्र-शस्त्र रखने और उनके प्रदर्शन पर भी रोक लगाई है. सभी आदेश 15 से 19 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा. 

मुख्य कार्यक्रम और स्थानीय अवकाश

तानसेन संगीत समारोह का मुख्य दिन 18 दिसंबर होगा. 18 को ही अलंकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ये दिन कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्वालियर संभागायुक्त मनोज खत्री ने अवकाश घोषित कर दिया है. संभागायुक्त के आदेश के मुताबिक, जिले के सभी स्कूल, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकें.

तानसेन समारोह का है सांस्कृतिक महत्व

भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में तानसेन संगीत समारोह सबसे प्रतिष्ठित महोत्सवों में से एक है. यह सिर्फ ग्वालियर नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. कार्यक्रम में देश-विदेश के नामचीन सितारे अपनी प्रस्तुति देते हैं. महोत्सव शास्त्रीय संगीत की परंपरा को बढ़ाता है. कार्यक्रम नई पीढ़ी को इस कला के लिए प्रेरित भी करता हैं. 

Public Holiday
      
Advertisment