HMPV Virus In China : चीन में घातक वायरस मचा रहा तबाही, भारत में डर का माहौल

HMPV Virus In China : भारत में फिर एक बार कोरोना जैसे घातक वायरस का संकट मंडरा रहा है, फिलहाल यह नया वायरस पड़ोसी देश चीन में भारी पड़ रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
HMPV Virus In China

HMPV Virus In China Photograph: (सोशल मीडिया)

HMPV Virus In China: दुनिया भर में एक और बीमारी की आहट से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं. चीन में नए वायरस एचएमपीवी के प्रकोप ने चिंता काफी ज्यादा बढ़ा दी है. कोविड-19 के बाद यह एक और महामारी जैसी स्थिति बनने का संकेत दे रहा है. सबसे पहले जानते हैं कि एचएमपीवी के लक्षण क्या हैं. खांसी और नाक बहना, बुखार और गले में खराश गंभीर मामलों में सांस लेने में कठिनाई या कुछ मामलों में यह ब्रोंकाइटिस, न्यूमोनिया या अस्थमा की समस्या को बढ़ा सकता है. अगला सवाल इससे कौन सबसे ज्यादा जोखिम में है? 5 साल के छोटे बच्चे, 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग. ऐसे लोग जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है या जिन्हें पहले से ही अस्थमा या सीओपीडी जैसी समस्याएं हैं.

Advertisment

एचएमपीवी का कोई इलाज नहीं

एचएमपीवी का इलाज कैसे किया जाता है. फिलहाल एचएमपीवी के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल दवा या टीका उपलब्ध नहीं है. इसका इलाज लक्षणों को नियंत्रित करने पर आधारित है, जैसे पर्याप्त आराम और तरल पदार्थों का सेवन दर्द और बुखार के लिए ओटीसी दवाएं गंभीर मामलों में ऑक्सीजन थेरेपी या अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता हो सकती है. एचएमपीवी से बचाव कैसे करें अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं, बिना धुले हाथों से चेहरे को छूने से बचें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें, बीमार होने पर घर पर ही रहें ताकि वायरस का प्रसार रोका जा सके. सामान्य रूप से छुई जाने वाली सतहों को नियमित रूप से साफ करें. डॉक्टर के पास कब जाएं यह बड़ा सवाल है? अगर आपको या आपके बच्चे को आगे बताए गए लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. सांस लेने में परेशानी त्वचा या होठ नीले पड़ना स्थिति बिगड़ने पर या पहले से मौजूद किसी बीमारी के साथ लक्षण दिखें.

एचएमपीवी कोविड जैसा खतरनाक है?

अगला सवाल है क्या एचएमपीवी कोविड जैसा खतरनाक है? एचएमपीवी और कोविड 19 में कई समानताएं हैं. जैसे दोनों श्वसन तंत्र को प्रभावित करते हैं और बूंदों के माध्यम से फैलते हैं. हालांकि एचएम पीवी का मौसमी स्वरूप है और यह मुख्य रूप से सर्दियों और बसंत में फैलता है. जबकि कोविड-19 साल भर फैल सकता है. चीन में फ्लू के मौसम को देखते हुए स्थिति असामान्य नहीं है. एचएम पीवी इस मौसम में होने वाला सामान्य रोगजनक है. सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी चीन की स्थिति के बारे में समय पर जानकारी साझा करने का अनुरोध किया गया है.

HMPV Virus In China HMPV Virus China HMPV Virus China HMPV Virus News in hindi China HMPV Virus News lockdown HMPV Virus In INDIA Lockdown in india
      
Advertisment