/newsnation/media/media_files/2024/11/27/rtAwtMvMeYaouCj2L9db.jpg)
IMD Big Alert: दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. लेकिन आपको बता दें कि अभी देश का एक हिस्सा भारी बारिश जद में है. वहां बेमौसम होने वाली बारिश ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. यही नहीं अगले पांच दिनों के लिए आईएमडी अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा Cyclone Fengal से भी राज्य में होने वाले नुकसान को देखा जा रहा है. प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश दिये हैं. साथ ही सरकारी मशीनरी को अलर्ट मोड़ पर रखा है. राज्य में एनडीआरएफ ने डेरा डाल दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटों बाद तबाही के आने के संकेत मिल रहे हैं. आइये जानते हैं क्या सरकार का अलर्ट..
यह भी पढ़ें : वेडिंग सीजन में रिकॅार्ड सस्ता हो गया सोना, सिर्फ 29700 रुपए प्रति 10 ग्राम में करें खरीदारी! गुलजार हुए बाजार
कुछ घंटे बाद उठेगा तुफान
दरअसल, तमिलनाडू में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है. बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटों बाद यानि बुधवार को बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान उठने वाला है, जो अगले दो दिनों में तमिलनाडु के तट से टकराएगा. इसलिए प्रशासन ने अगले तीन दिनों तक घरों से न निकलने की सलाह भी दी है. मौसम विभाग की मानें तो ये दबाव का क्षेत्र आने वाले समय में और तीव्र होकर तूफान में बदल जाएगा. इस तूफान को 'फेंगल' नाम दिया गया है. इससे बचाव के लिए पूरी सरकारी मशीनरी हाईअलर्ट मोड़ पर है. ताकि होने वाले नुकसान से किसी भी तरह बचा जा सके..
Tamil Nadu | Due to continuous rainfall in the district, Tiruchirappalli District Collector Pradeep Kumar has announced a holiday for all schools & colleges in the district today.
— ANI (@ANI) November 27, 2024
ये राज्य होंगे प्रभावित
आपको बता दें कि फेंगल की चपेट में सबसे ज्यादा आने वाले राज्य तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश बताए जा रहे हैं. इसके प्रभाव से इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज तूफानी हवाएं भी चलेंगी. आपको बता दें कि फेंगल तूफान के चलते मंगलवार से ही राज्य के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है. प्रशासन भी तूफान फेंगल से निपटने की तैयारियों में लगा है. एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.