/newsnation/media/media_files/2024/11/04/CTvrxCkIBdqRXxznbTGi.jpeg)
Success Story: एकाग्र मन, सच्ची लगन और कड़ी मेहन से कोई मंजिल मुश्किल नहीं. वही कर दिखाया है नितिश कालिया ने. वैसे तो यह नाम एंकरिंग की दुनिया में इन दिनों काफी फेमस हो रहा है. आजकल युवा अपनी पहचान और एक ग्लैमरस करियर चाहते हैं, और एंकरिंग उन सभी सपनों को सच कर सकती है. लेकिन इस फील्ड में सफलता हासिल करना आसान नहीं है. इसके लिए एंकरिंग की अच्छी पकड़, आत्मविश्वास और माइक पर बोलने का हुनर बहुत जरूरी है. आइये जानते हैं नितिश कालिया ने कैसे इतना बड़ा मुकाम हांसिल किया.
यह भी पढ़ें : 8th pay commission: 18 माह के एरियर को लेकर आई बड़ी खबर, सरकार ने किया साफ, खुशी से झूमें कर्मचारी
जॅाब छोड़कर शुरु किया ये काम
आपको बता दें कि एंकरिंग से पहले नितिश कालिया टाटा ग्रुप में जॅाब करते थे. लेकिन वे इस जॅाब से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उन्होने जॅाब छोड़ने के फैसला लिया. इसके बाद उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नितिश आज एक सेलिब्रिटी एंकर बन चुके हैं और कई बड़े इवेंट्स को होस्ट कर चुके हैं. उनके शो में बड़े-बड़े स्टार्स, स्पोर्ट्स प्लेयर्स और बिजनेस टायकून शामिल होते हैं. महेंद्र सिंह धोनी से लेकर सोनू सूद, विवेक ओबेरॉय, राजकुमार हिरानी, और कई डिजिटल क्रिएटर्स तक, नितिश ने सभी के साथ मंच साझा किया है.
कैसे हुई शुरूआत
नितिश का सफर बड़ा ही दिलचस्प है. स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही नितिश ने स्टेज पर बोलना शुरू कर दिया था. उनकी आवाज़ और बोलने का अंदाज उन्हें सबसे अलग बनाता था. शुरुआती दिनों में नितिश एक सिविल इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन दिल में एंकरिंग का जुनून था. 2011 में पहली बार एक क्रिसमस पार्टी को होस्ट करने के बाद, नितिश को समझ में आ गया कि यही उनकी असली मंज़िल है. जल्द ही उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो, मुंबई में फ्रीलांसिंग करना शुरू किया और अपने हुनर को निखारा. आज उनकी एक अलग पहचान है और वे कई बड़े इवेंट्स को होस्ट करते हैं.
चुनौतियों को किया फेस
नितिश का मानना है कि एंकरिंग का काम आसान नहीं है, खासकर कॉरपोरेट और बड़े सेलिब्रिटी इवेंट्स में. वे बताते हैं, "ऑर्गनाइज़र हमेशा प्रेशर में होते हैं, और इवेंट के दौरान शेड्यूल में थोड़ा आगे-पीछे होना आम बात है. ऐसे में एक एंकर के रूप में हमें तुरंत बैकअप प्लान तैयार रखना होता है." उनके मुताबिक, एंकरिंग में न सिर्फ़ दर्शकों को बांध कर रखना जरूरी है, बल्कि किसी भी स्थिति को संभाल