Haryana: गांवों को संवारने में जुटी सरकार, जिम-लाइब्रेरी सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं की मिलेगी सौगात

हरियाणा सरकार ने ग्रामीणों क्षेत्रों का कायाकल्प करने के लिए अहम फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से गांव संवर जाएंगे. गांव के लोगों का जीवन स्तर इससे सुधरेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Haryana Government Plans to make villages Modern opening gym and Library

Government Making Modern Villages

हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई बड़ी योजनाओं को ऐलान किया है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अहम निर्णय लिए हैं. पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि इन योजनाओं का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार करना है. इन योजनाओं का लाभ सिर्फ तबके को नहीं बल्कि पूरे गांव को मिलेगा. 

Advertisment

जिम खोलने का फैसला

सैनी सरकार ने युवाओं के शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गांव में ओपन जिम खोलने का निर्णय किया है. इससे युवा शारीरिक रूप से स्वास्थ्य भी रहेंगे और गांवों के जीवन-शैली को भी बढ़ावा मिलेगा. 

तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण

सैनी सरकार प्रदेश के 19 हजार तालाबों में से एक हजार तालाबों का पहले चरण में सौंदर्यीकरण करेगी. तालाबों के चारों ओर हरे-भरे पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. इससे गांव के लोगों को स्वच्छ हवा और सुंदर वातावरण मिलेगा. 

स्ट्रीट लाइट लगाएगी सरकार 

शहरों की तर्ज पर गांव को विकसित करने के लिए सरकार ने एक हजार गांवों के चारों ओर की सड़कों को पक्का बनाने का फैसला लिया है. गांवों में राज्य सरकार स्ट्रीट लाइट लगाएगी. रात में जिससे गांव पूरा दूधिया रंग से जगमगा जाएगा. 

डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी सरकार

गांव के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी गांव में ही कर सकें और उन्हें शहरों आना-जाना न पड़े, इसलिए राज्य सरकार गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी. युवाओं के लिए पानीपत में रोजगार मेला लगाया जा रहा है, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल होंगी.

nayab-singh-saini CM Nayab Singh Saini Haryana Haryana Government
      
Advertisment