भर गई झोली! फ्री में 100 गज का प्लॉट दे रही हरियाणा सरकार, खबर सुनते ही लेने वालों में मची होड़

नए साल में सरकार ने एक झटके में देश के करोड़ों लोगों की टेंशन खत्म कर दी है, अब हरियाणा सरकार फ्री में प्लॉट दे रही है...सरकार के ऐलान से देश में मिठाइयां बंटने लगी हैं.

नए साल में सरकार ने एक झटके में देश के करोड़ों लोगों की टेंशन खत्म कर दी है, अब हरियाणा सरकार फ्री में प्लॉट दे रही है...सरकार के ऐलान से देश में मिठाइयां बंटने लगी हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Haryana Garib Awas Yojana

Haryana Garib Awas Yojana Photograph: (Haryana Garib Awas Yojana)

Haryana Garib Awas Yojana: भारत एक विशाल आबादी वाला देश है. मौजूदा समय की बात करें तो अब भारत की जनसंख्या 140 करोड़ के आंकड़े को भी पीछे छोड़ चुकी है. क्योंकि यह बड़ी जनसंख्या है तो जाहिर है कि एक बड़ा तबका गरीब भी होगा. इन लोगों में बहुत सारे तो ऐसे भी हैं, जिनका खुद का मकान भी नहीं है वो या तो किराए के मकान पर जीवन काट रहे हैं या फिर इधर-उधर के जुगाड़ पर. यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकारें ऐसे लोगों के लिए फ्री आवास योजना चला रही हैं. इन योजनाओं में केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना का काफी प्रचलित है. लेकिन आज हम बता पीएम आवास योजना की नहीं, बल्कि एक ऐसी योजना की करेंगे, जिसमें घर नहीं बल्कि फ्री में प्लॉट दिए जा रहे हैं.

क्या है हरियाणा गरीब आवास योजना

Advertisment

दरअसल, हरियाणा की सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए हरियाणा गरीब आवास योजना लेकर आई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त प्लॉट मुहैया कराना है. पात्र परिवार इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर का सपना साकार कर सकते हैं. हरियाणा गरीब आवास योजना के तहत राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से कमजोर वर्ग और बीपीएल परिवारों को गांव में 100 गजल और 50 गज के प्लॉट बिल्कुल मुफ्त में दे रही है. इस योजना की शुरुआत 13 अगस्त 2024 को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की थी. इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद और बेघर लोगों को फ्री में आवास देना तो है ही, साथ ही योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय सुविधाओं को बढ़ावा देना भी है. ताकि गांवों में परिवारों को सुरक्षित और स्थिर जीवन यापन करने का अवसर मिल सके. 

Haryana Garib Awas Yojana के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता का बैंक खाता विवरण
  • BPL राशन कार्ड

कैसे करें आवेदन

  • -हरियाणा गरीब आवास योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  hfa.haryana.gov.in  पर जाएं. 
  • - अब होम पेज पर हरियाणा गरीब आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
  • - फॉर्म में अपनी पहचान पत्र संख्या दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • -अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी के पूरी सावधानी पूर्वक भरें.
  • - मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें
  • - अब आवेदन सत्यापित होने का इंतजार करें. 
utility Latest Utility News latest utility news today utility breaking news utility latest news utility hindi news Latest Utility utility breking news Awas Yojana Haryana Garib Awas Yojana हरियाणा गरीब आवास योजना
Advertisment