Happy Card P: यहां फ्री में करें रोडवेज बस में सफर, सरकार इन यात्रियों को दे रही मौका

Happy Card P: हरियाणा राज्य के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि वहां की सरकार ने कुछ यात्रियों के लिए 1000 किमी तक की यात्रा फ्री करने के लिए हैप्पी कार्ड लॅान्च किया है. जिसके तहत राज्य के करोड़ों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा...

Happy Card P: हरियाणा राज्य के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि वहां की सरकार ने कुछ यात्रियों के लिए 1000 किमी तक की यात्रा फ्री करने के लिए हैप्पी कार्ड लॅान्च किया है. जिसके तहत राज्य के करोड़ों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा...

author-image
Sunder Singh
New Update
Haryana-roadways

Happy Card Process:  अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार राज्य सरकार यात्रियों को 1000 किमी तक की यात्रा बिल्कुल फ्री करा रही है. इसका फायदा राज्य के करोड़ों यात्री आसानी से उठा सकते हैं. जी हां हरियाणा में हैप्पी कार्ड बनाया जा रहा है. जिसके तहत यात्रियों को 1000 किमी तक की यात्रा फ्री करने का मौका मिल रहा है. हालांकि इसके लिए कुछ नियम व शर्तें पूरी करना भी जरूरी है.  सरकार ने आम जन के खर्चों को कम करने के उद्देश्य से ये शानदार फैसला लिया है. जिसके लिए आवेदन भी बेहद आसान है. जैसे ही आपके हाथ में हैप्पी कार्ड आ जाएगा आपकी यात्रा फ्री हो जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : इन महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपए

खर्चीली होती है यात्रा

दरअसल, मिडिल क्लास लोगों को ट्रैवलिंग का खर्च भी काफी हो जाता है. रोजाना ड्यूटी के लिए ट्रैवलिंग खर्च देना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा की सैनी सरकार ने हैप्ली कार्ड लॅान्च किया है. जिसके माध्यम से यात्री फ्री में यात्रा कर सकेंगे. इस कार्ड के जरिए यात्री को प्रतिमाह 1000 किमी तक की यात्रा फ्री में करने का मौका मिल रहा है. आपको बता दें कि साल 2024 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है.

ऐसे बनता है हैप्पी कार्ड

अगर आप भी हैप्पी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हरियाणआ रोड़वेज की आधिकारिक वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर जाकर  'apply happy card' के ऑप्शन पर क्लिक करें.   इसके बाद परिवार पहचान पत्र का नंबर दर्ज करना होगा. और इसके बाद कैप्चा कोड भरना होगा. फिर 'send otp to verify' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने आपके पूरे परिवार की जानकारी आ जाएगी. हालांकि सरकार हैप्ली कार्ड की सुविधा सिर्फ उन लोगों को देती हैं जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख रुपए या उससे कम है. 

utility Latest Utility News latest utility news today Paytm Utility bill payments matlab ki baatutility news New Rule for Debit Cardutility news light utility helicopter Latest Utility
Advertisment