बड़ी खुशखबरी! 18 माह के DA एरियर को लेकर बड़ा फैसला, इस तारीख को होगी पहली किस्त जारी, जश्न का माहौल

DA Arrear News: अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि 18 माह के डीए एरियर को लेकर सरकार अब गंभीर हो गई है. यही नहीं इसी माह डीए एरियर को रिलीज करने की खबर भी आ रही है. आपको बता दें कि यदि ऐसा होता है तो यह कर्मचारियों के लिए संजीवनी साबित होगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
8th Pay commission (1) .

DA Arrear News: अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि 18 माह के डीए एरियर को लेकर सरकार अब गंभीर हो गई है. यही नहीं इसी माह डीए एरियर को रिलीज करने की खबर भी आ रही है. आपको बता दें कि यदि ऐसा होता है तो यह कर्मचारियों के लिए संजीवनी साबित होगा. क्योंकि 18 माह डीए काफी होता है. साथ ही प्रति कर्मचारी के खाते में एकमुश्त धनराशि पड़ेगी. आपको बता दें कि कोरोनाकाल के दौरान जब देश आर्थिक संकट से गुजर रहा था. उस समय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता काटकर सैलरी दी गई थी. बताया जा रहा है कि अब उसे रिलीज करने की सरकार ने प्लानिंग की है.  फिलहाल सूचना मिल रही है कि 20 नवंबर तक कर्मचारियों के खाते में ये एरियर डाल दिया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुरूष योग टीचर नहीं दे सकेंगे महिलाओं को ट्रेनिंग! गाइडलाइन हुई जारी

एक करोड़ से ज्यादा लोग होंगे लाभांवित

आपको बता दें कि सरकार यदि ऐसा करती है तो इससे देश के करोड़ों कर्मचारी लाभांवित होंगे. आपको बता दें कि  यह बकाया कर्मचारियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह राशि सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी. हालांकि बजट के दौरान सरकार ने इससे लगभग पल्ला झाड़ लिया था. लेकिन एक बार फिर से इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों का दावा  है कि सरकार की मंसा इसी माह 18 माह का डीए रिलीज करने की है. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी तारीख को कर्मचारियों के खाते में रुका हुआ डीए डाला जाएगा इसकी घोषणा नहीं हुई है..

कुछ दिन पहले किया था साफ

कोविड महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक परेशानी के कारण सरकार के वित्तीय दबाव को कम करने के लिए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का फैसला किया गया था. इसलिए फिलहाल सरकार की तरफ से इन एरियर को जारी करने की कोई योजना नहीं है और केंद्रीय कर्मचारियों को आगे डीए बढ़ोतरी के लिए इंतजार करना होगा. क्योंकि कुछ दिन पहले हुई बैठक में सरकार ने साफ कहा था कि अभी एरियर को लेकर कोई चर्चा तक नहीं हुई है.. 

क्या 20 नवंबर को आएगी पहली किस्त

विभागीय सूत्रों का दावा है कि कोरोनाकाल के दौरान रुके हुए डीए की पहली किस्त 20 नवंबर को जारी कर दी जाएगी. हालांकि सरकारी तौर पर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया था. दिवाली से पहले भी इस तरह की खबरे मार्केट में आई थी. लेकिन धीरे-धीरे लगाम लग गया था. अब एक बार फिर 18 माह के डीए  को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है. जिसे सुनकर कर्मचारी फूले नहीं समा रहे हैं. 

 

8th pay commission latest news 7th Pay Commission DA Hike 8th Pay Commission DA Hike 8th pay commission salary increase 8th pay commission date 8th pay commission salary calculator PM modi
      
Advertisment