देश के लोगों के लिए भारत सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं से हर समाज के लोगों का उत्थान किया जाता है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. ऐसी ही एक कल्याणकारी योजना है- अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना. इस योजना का उद्देश्य उन छात्रों को आर्थिक मदद देनी है, जो अपना घर बार छोड़कर जिला मुख्यालय पर रहकर राजकीय विद्यालय में पढ़ रहे हैं.
सरकार इस योजना के तहत योग्य छात्रों को हर महीने दो हजार रुपये का वाउचर देती है. इससे वे अपने आवास और अन्य खर्चों को पूरा कर सकते हैं. आइये जानते हैं, इस योजना के बारे में सब कुछ…
कौन उठा सकता है लाभ
अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना का फायदा उन छात्रों को मिलेगा, जो जिला मुख्यालय पर स्थित किसी राजकीय विद्यालय में कला, वाणिज्य या फिर विज्ञान की पढ़ाई कर रह हैं. अगर घर से दूर छात्र किराये के मकान पर रह रहे हों. इस योजना से उनके मासिक खर्चों में कटौती की जाएगी, जिससे बिना किसी आर्थिक परेशानी के वे अपनी पढ़ाई कर पाएं.
लाभार्थियों को मिलेगी ये सुविधाएं
योजना के तहत छात्रों को हर महीने 2000 रुपये दिए जाते हैं. अक्टूबर से मार्च के बीच उन्हें हर महीने योजना की राशि डाली जाती है. सरकार की आर्थिक मदद से छात्र आवास, भोजन, बिजली और पानी के खर्चों को पूरा कर पाते हैं. इस योजना की वजह से छात्रों को खर्चे की चिंता नहीं होती और वे अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा पाते हैं.
किराए के मकान में रहने वाले छात्रों के लिए कैसे है फायदेमंद?
किराये में मकान में रहने वाले छात्रों के लिए यह योजना बहुत कल्याणकारी है. हर महीने दो हजार रुपये की राशि से उनका खर्चा निकल जाता है. इस वजह से वे पैसों की मानसिक चिंता से दूर हो सकते हैं.