ऐसे किराएदारों को सरकार की सौगात, हर महीने में खाते में जमा होंगे इतने रुपए

न्यू ईयर से पहले किराएदारों के लिए आ गई है अब बड़ी खबर. जी हां अब किराएदारों के खाते में खुद सरकार की ओर से हर महीने एक निश्चित धन जमा किया जाएगा.

न्यू ईयर से पहले किराएदारों के लिए आ गई है अब बड़ी खबर. जी हां अब किराएदारों के खाते में खुद सरकार की ओर से हर महीने एक निश्चित धन जमा किया जाएगा.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Good News For Tenants govt give rent per month

Tenant News: देशभर में कई लोग अपने घरों से दूर पढ़ने या काम करने के लिए अन्य राज्यों या शहरों का रुख करते हैं. ऐसे में बीते कुछ वक्त में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने की वजह से किराए में भी बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में किराएदारों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लेकिन इस बीच सरकार ने नए साल से पहले किराएदारों को बड़ी सौगात दी है. जी हां अब किराएदारों के खाते में अब हर महीने एक निश्चित रकम जमा की जाएगी. जानिए क्या है ये खास योजना और कैसे ले सकेंगे इसका लाभ.

Advertisment

किराएदारों को कैसे मिलगा सरकारी धन

किराएदारों आमतौर अपने मकान मालिक से इस बात से ही खफा रहते हैं कि वह हर वर्ष किराया बढ़ा देते हैं. लेकिन अब किराएदारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के जरिए उन किराएदारों को सरकार मदद करेगी जिन्हें परेशानी आ रही है. 

किन किराएदारों को  मिलेगी सहायता

सरकार की ओर से चलाई जा रही अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का मकसद उन स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद पहुंचाना है जो अपने घरों से दूर रहते हैं और राजकीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं. इस योजना में स्टूडेंट्स को हर महीने 2000 रुपए का वाउचर दिया जाता है. इस रकम से उन्हें अपने स्कूल के आस-पास आवास और अन्य जरूरी खर्चों को पूरा करने में मदद मिल सके.

ऐसे उठा सकते हैं फायदा

इस योजना के तहत स्टूडेंट्स अपने जिला मुख्यालय पर स्थित किसी भी राजकीय स्कूल में कला, विज्ञान या फिर वाणिज्य वर्ग के स्टूडेंट्स हैं जो अपने घर से बाहर किराए पर रह रहे हैं. सरकार की ओर से यह राशि हर वर्ष मार्च से अक्टूबर माह के बीच दी जाती है. इससे आवास, भोजन और बिजली के साथ-साथ अन्य जरूरी खर्चों को करने में स्टूडेंट्स को मदद मिलती है. 10 महीने में बच्चों को कुल 20000 रुपए के वाउचर दिए जाते हैं. 

Government scheme utility trending utility news Latest Utility News latest utility news today Real Estate news property news utility hindi news tenant Latest Utility Vastu Tips For Rental House utility breking news Rental House
      
Advertisment