छुट्टियों का इंतजार हर किसी को होता है. छुट्टी लंबी हो तो फिर क्या ही कहने. सर्दियों के दौरान, लोगों को लंबी वाली सर्दियों की छुट्टियां बहुत याद आती है. स्कूली बच्चों को मिलने वाली स्कूली छुट्टियां का ऐलान हो चुका है. एक महीने से अधिक समय की छुट्टियां बच्चों को मिलेंगी. हम बात कर रहे हैं देवभूमि उत्तराखंड की.
दरअसल, उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति ऐसा है कि यहां सर्दियों के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ती है. खासकर राज्य के पहाड़ी इलाकों में. पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी होती है. स्कूली बच्चों को ठंड और बर्फबारी से बचाने के लिए ही सरकार सर्दियों में लंबी-लंबी छुट्टियां देती हैं.
जानें कब से लेकर कब तक होगी छुट्टी
उत्तराखंड में इस बार 25 दिसंबर को स्कूल बंद हो जाएंगे. इसके बाद बच्चे दिसंबर के बचे हुए दिन और पूरी जनवरी छुट्टियों में बिताएंगे. 25 दिसंबर को बंद होने वाले स्कूल अब सीधे एक फरवरी को खुलेंगे. बच्चे एक माह से अधिक समय तक घर पर ही रहेंगे और ठंड से खुद को सुरक्षित रखेंगे. सरकार सर्दियों की छुट्टियों से न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखती है ब्लकि उनके स्वास्थ्य का भी पूर्ण ध्यान रखती है.
खास बात है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जहां सर्दियों की छुट्टियां लंबी होती है तो मैदानी इलाकों में गर्मी की छुट्टियां लंबी होती हैं. मैदानी इलाकों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी.
माता-पिता की बढ़ जाएगी जिम्मेदारी
एक माह से लंबी छुट्टी के कारण बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो इसलिए स्कूल प्रशासन बच्चों को होमवर्क और एक्स्ट्रा काम देता है. छुट्टियों के दौरान, अभिभावकों की जिम्मेदारी बन जाती है कि वे बच्चों की पढ़ाई का खास ध्यान रखें. अभिभावकों को घर पर पढ़ाई का माहौल तैयार करना होगा. स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे. इस वजह से शिक्षकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों का ध्यान रखें.