/newsnation/media/media_files/2024/11/19/Cb6xe3kj0Ob4U6IWwdOq.jpg)
Good News: देशभर के वाहन चालकों के लिए सरकार और एनएचएआई की ओर एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की गई थी. ये सुविधा है फास्टैग. जी हां वाहन चालक इस सुविधा के जरिए न सिर्फ अपने धन की बल्कि समय की भी बचत करते हैं. हालांकि फास्टैग को लेकर समय-समय पर नियमों में बदलाव होता है. कुछ ऐसा ही बदलाव एक बार फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है. इस बदलाव के बारे में जानकर आप भी खुशी से उछल पड़ेंगे. अगर आप भी फास्टैग यूजर हैं तो जान लीजिए क्या हुआ है नियम में बदलाव.
फास्टैग वालों के लिए जरूरी खबर
फास्टैग वालों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. इस खबर के बारे में जानकर हर फास्टैग यूजर खुश हो जाएगा. दरअसल एनसीएमसी यानी नेशन कॉमन मोबिलिटी कार्ड को ई-मेंडेट किया गया है. यानी अब इन दोनों ही पेमेंट के दौरान जैसे ही अमाउंट तय लिमिट से कम हो जाएगा वैसे ही ग्राहक के अकाउंट में पैसे कटकर सीधे इसमें एड हो जाएंगे. यानी अब फास्टैग यूजर्स को इस बात की चिंता नहीं होगी कि उन्होंने फास्टैग को चार्ज नहीं किया है तो उनके टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा.
खत्म हुआ फास्टैग यूजर्स का झंझट
फास्टैग यूजर्स का एक बड़ा झंझट आरबीआई के नए नियम के तहत खत्म हो गया है. अब किसी भी यूजर को अपना फास्टैग तुरंत रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है. अगर खाते में जरूरत जितना बैलेंस नहीं है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं बल्कि यह खुद ब खुद रिचार्ज हो जाएगा.
करना होगा ये काम
आपको अगर आरबीआई के नए नियम के तहत रिचार्ज के जंझट से मुक्त होना है तो आपको अपना खाते को लिंक करना होगा. इसके बाद ईमेंडेट फ्रेमवर्क के तहत हो या फिर अन्य कोई तरीका आपका खाता खुद ही रिचार्ज हो जाएगा.
इसको लेकर बकायदा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अहम जानकारी भी साझा की गई थी. आरबीआई की मानें तो कई बार लोगों के पास वक्त की कमी होती है या फिर काम की अधिकता की वजह से लोग फास्टैग को रिचार्ज करना भूल जाते हैं.
यह भी पढ़ें - Bad News: नहीं मिलेगा राशन, न फ्री बिजली, बंद होंगी ये योजनाएं, सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात
ऐसे में जब भी अचानक कहीं जाने का वक्त आता है या टोल रोड से गुजरते हैं तो उन्हें कम बैलेंस की समस्या से जूझना पड़ता है. कई बार नेटवर्क की कमी की वजह से भी रिचार्ज करने में दिक्कत आती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम के जरिए ये रिचार्ज भी खुद ब खुद हो जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us