Good News: कार खरीदने वालों के लिए आ गई है सबसे बड़ी खबर. जी हां साल के अंत में लोगों को एक ऐसा मौका मिला है जिसे जानकर आप भी जमीन से कई फुट ऊपर उछल पड़ेंगे. घर कोई चाहता है कि उसके पास सपनों का घर हो और कार हो. हालांकि लाखों में मिलने वाली कार हर कोई खरीद नहीं पाता. लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए आ गया है सुनहरा मौका क्योंकि केंद्र सराकर ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. आइए जानते हैं किस तरह आप सस्ती कार खरीद सकेंगे.
नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वर्ष 2030 तक भारत की सड़कों से डीजल औऱ पेट्रोल वाहन गायब हो जाएंगे. अब उनके इस बयान के बाद से ही ऑटो मोबाइल कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर जोर दे रही हैं.
ईवी व्हीकल आने के चलते डीजल औऱ पेट्रोल वाहनों की बिक्री पर भी असर पड़ा है. यही वजह है कि माना जा रहा है कि अब ये व्हीकल कौड़ियों के दाम यानी बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हो जाएंगे.
प्रदूषण बन रहा बड़ी मुश्किल
दरअसल वाहनों से निकनले वाला धुआं और इससे होने वाला वायु प्रदूषण भारत के साथ-साथ अन्य देशों के लिए भी मुसीबत बनता जा रहा है. ऐसे में कई देश डीजल-पेट्रोल वाहनों को बंद करने का विचार कर रही हैं. ब्रिटेन में भी बीते दिनों एक बड़ा फैसला लिया गया.
दरअसल यहां पर 2040 तक डीजल-पेट्रोल वाहनों को सड़कों से हटाने का फैसला लिया गया था, लेकिन बाद में इसे पलटते हुए 2035 और अब 2030 की डेडलाइन तय कर दी गई है.
क्या डीजल वाहन होंगे बंद
भारत में जल्द ही डीजल वाहनों पर बैन लगने वाला है. इसको लेकर भी सरकार की ओर से खाका तैयार कर लिया गया है. दरअसल गडकरी की मानें तो भारत हर साल 16 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा व्यय ईंधन पर करता है. ऐसे में ग्रीन इकोनॉमी के बढ़ावा देने से भारत सरकार का ये खर्च तो बचेगा ही साथ ही पर्यावरण को भी सुधारने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री की मानें तो इससे ग्रामीण इलाकों में औऱ युवाओं के जमकर काम मिलेगा. युवाओं नौकरी के नए-नए अवसर मिलेंगे. यही वजह है कि ग्रीन इकोनॉमी पर जोर दिया जा रहा है. अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों से ही भारत की सड़कें भरी नजर आएंगी.