Gold Silver Price Today: सोना की चमक हुई फीकी, चांदी के दामों ने फिर लगाई छलांग, जानें क्या है ताजा रेट

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दामों में बीते कुछ वक्त से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच आइए जानते हैं कि 17 दिसंबर को सोना कितना सस्ता हुआ और चांदी कितनी महंगी.

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दामों में बीते कुछ वक्त से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच आइए जानते हैं कि 17 दिसंबर को सोना कितना सस्ता हुआ और चांदी कितनी महंगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Silver Price

Gold Silver Price Today: चांदी की कीमतों ने 17 दिसंबर को एक बार फिर अपनी कीमतों से हर किसी को चौंका दिया.  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने पहली बार 2 लाख  रुपए प्रति किलो का आंकड़ा पार किया और लाइफटाइम हाई 2,06,111 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. यह तेजी ऐसे समय आई है जब वैश्विक बाजारों में भी कीमती धातुओं में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं सोने की रेट की बात करें तो बुधवार को गोल्ड की चमक फीकी नजर आई यानी इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. 

Advertisment

MCX पर कितनी बढ़ी चांदी, कहां पहुंचा भाव

MCX पर मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी में 4.15 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को जहां इसका बंद भाव 1,97,755 रुपए प्रति किलो था, वहीं बुधवार को यह 8,356 रुपए की छलांग लगाकर 2,06,111 रुपए पर पहुंच गई.  कारोबार के दौरान चांदी का निचला स्तर 1,99,201 रुपए रहा, जबकि खबर लिखे जाने तक यह करीब 2,03,807 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही थी. (सोर्सः MCX)

सोने में हल्की कमजोरी, निवेशक सतर्क

चांदी के मुकाबले सोने में हल्की गिरावट देखी गई. दोपहर 2 बजे तक MCX पर सोना 0.23 फीसदी यानी करीब 305 रुपए टूटकर 1,34,104 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. कारोबार के दौरान सोने का उच्च स्तर 1,35,249 रुपए और निचला स्तर 1,33,373 रुपए दर्ज किया गया. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार निवेशक फिलहाल चांदी पर ज्यादा दांव लगा रहे हैं.

देश के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव

देश के अलग-अलग शहरों में चांदी की कीमत 2,03,000 से 2,04,000 रुपए प्रति किलो के बीच बनी हुई है.  पटना, जयपुर और चंडीगढ़ में चांदी करीब 2,03,400 से 2,03,780 प्रति किलो रही, जबकि भोपाल और इंदौर में यह 2,04,000 रुपए के आसपास दर्ज की गई. सोने के 24 कैरेट भाव भी लगभग 1.34 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहे. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिला मजबूत समर्थन

वैश्विक स्तर पर भी कीमती धातुओं में तेजी ने घरेलू बाजार को मजबूती दी. कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.49 फीसदी चढ़कर 4,353.4 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. वहीं चांदी ने पहली बार 66 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार करते हुए 66.27 डॉलर पर सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया, जो 4.65 फीसदी की बड़ी तेजी को दर्शाता है.

क्यों इतनी तेज भाग रही है चांदी?

विशेषज्ञों के मुताबिक चांदी की कीमतों में उछाल के पीछे कई कारण हैं...

- वैश्विक स्तर पर सप्लाई को लेकर चिंता

- औद्योगिक मांग में लगातार इजाफा

- अगले साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

- सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर चांदी की बढ़ती लोकप्रियता

20 साल का सफर, अब और तेज हुई रफ्तार

बीते 20 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ है कि चांदी की रफ्तार हाल के महीनों में सबसे तेज रही है. जहां पहले 10,000 रुपए की बढ़ोतरी में सालों लगते थे, वहीं दिसंबर 2025 में चांदी ने महज एक दिन में 2,00,000 रुपए का स्तर छू लिया है.  यह तेजी चांदी को निवेशकों की पहली पसंद बनाती दिख रही है. 

चांदी की मौजूदा तेजी ने बाजार में नया उत्साह भर दिया है. हालांकि विशेषज्ञ निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि ऊंचे स्तरों पर निवेश से पहले सतर्कता और जोखिम का आकलन जरूर करें. 

यह भी पढ़ें - सोने की चमक बढ़ी, चांदी का दाम दो लाख रुपए के करीब

Gold Silver Prices Update Gold Silver Price Gold Silver Prices Today
Advertisment