/newsnation/media/media_files/2025/05/15/Ow8rTwnPQWxoeGtfWCXU.jpg)
Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में हाल के दिनों में आए रिकॉर्ड स्तर के बाद अब लगातार गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार सुबह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दामों में हल्की नरमी दर्ज की गई. इसका मुख्य कारण है निवेशकों की नजर अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) डेटा पर टिकना और हाल के दिनों में आई मुनाफावसूली की लहर.
क्यों कम हो रही सोने की चमक
मार्केट विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले समीक्षा में 25 बेसिस पॉइंट्स की दर कटौती कर सकता है. इस उम्मीद ने डॉलर को स्थिर रखा है, जिसके चलते सोने-चांदी में हल्की गिरावट आई है. इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध के थमने के संकेत और भारत-अमेरिका डील की उम्मीदों ने निवेशकों का झुकाव शेयर बाजार की ओर बढ़ाया है.
यह भी एक वजह है कि सोने की चमक फीकी पड़ रही है. ऐसे में सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) माने जाने वाले गोल्ड और सिल्वर से फंड की निकासी देखने को मिल रही है.
ग्लोबल मार्केट में सोना हुआ सस्ता
एशियाई कारोबार में गुरुवार को हाजिर सोना करीब 4,090 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया. यह पिछले दो सत्रों में लगभग 6 फीसदी की गिरावट है. हालांकि, साल-दर-साल की तुलना में सोना अब भी करीब 55 फीसदी ऊपर है.
हाजिर चांदी मामूली बढ़त के साथ 48.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी, जबकि अमेरिकी सोना वायदा (December Delivery) 0.4 फीसदी की बढ़त लेकर 4,124.10 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा.
भारत में सोना और चांदी के ताज़ा रेट
देश में 24 कैरेट सोना घटकर 1,25,890 प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोना 1,15,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. 18 कैरेट सोना अब 94,420 रुपए प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. चांदी की कीमतें भी नरम हुई हैं अब 1,60,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.
- दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,26,030 और 22 कैरेट 1,15,540 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
- मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में 24 कैरेट 1,25,880 और 22 कैरेट 1,15,390 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
- चांदी: दिल्ली-मुंबई-कोलकाता में 1,59,900 रुपए प्रति किलो, जबकि चेन्नई में 1,74,900 रुपए प्रति किलो है.
आपके शहर में सोने की ताजा कीमत
MCX पर दिखी हल्की रिकवरी
हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी में गैपडाउन ओपनिंग के बाद तेजी देखी गई. सोना 1,000 रुपए चढ़कर 1,22,895 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,100 उछलकर 1,46,655 रुपए प्रति किलो पर पहुंची.
यह भी पढ़ें - सस्ते में सोना और चांदी खरीदने का मौका; कीमतें 10,600 रुपए तक कम हुई