/newsnation/media/media_files/2025/10/22/gold-silver-price-today-22-october-2025-10-22-15-17-13.jpg)
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी इन दिनों लोगों के लिए सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते कुछ वक्त में इन दोनों ही धातुओं में इतनी तेजी देखने को मिली कि हर कोई हैरान रह गया. दिवाली जैसे बड़े पर्व पर जब लोगों में गोल्ड और सिल्वर की डिमांड होती है. इन दोनों ही धातुओं ने छप्पर फाड़ कीमतों में उछाल दिखाया. हालांकि अब लगातार इनकी कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं कि ऑल टाइम हाई के बाद अब सोने की ताजा कीमतें क्या हैं और चांदी में कितनी गिरावट दर्ज की गई है.
क्या है सोने के ताजा दाम
पीली धातु जिसकी चमकी इन दिनों लगातार फीकी पड़ रही है. इसके ताजा कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट में 10 ग्राम यानी एक तोला सोने का ताजा रेट 1 लाख 24 हजार 480 रुपए दर्ज किया गया है. यानी सोमवार 27 अक्टूबर 2025 को सोने की कीमतों में 1140 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की बात करें तो ये 1,14,100 रुपए है. जबकि 18 कैरेट में एक तोला सोना आपको 93,360 रुपए में मिल जाएगा. ये आंकड़े गुड्स रिटर्न से लिए गए हैं.
आपके शहरों में क्या है सोने के कीमतें
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/27/gold-rate-27-october-2025-10-27-10-35-27.jpg)
क्या है चांदी का ताजा रेट
चांदी जी हां सिल्वर ने भी बीते कुछ वक्त जबरदस्त ऊंचाई हासिल की है. हालांकि अब लगातार चांदी भी अपनी चमक खो रही है. 27 अक्टूबर 2025 की ताजा कीमतों की बात करें तो एक किलो का रेट 1,55,000 रुपए है. जो बीती कीमत के मुकाबले न तो कम हुआ और न ही बढ़ा है. हफ्त के पहले दिन चांदी का रेट स्थिर कहा जा सकता है.
आपके शहरों में चांदी के लेटेस्ट रेट
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/27/silve-rate-27-october-2025-10-27-10-36-02.jpg)
यह भी पढ़ें - Gold Price Today: इस सप्ताह इतना सस्ता हुआ सोने और चांदी, जानें क्या हैं अभी कीमत
यह भी पढ़ें - सोने और चांदी में इस हफ्ते बड़ी गिरावट, कीमतें करीब 22,000 रुपए तक घटीं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us