Gold Silver Price: सोना और चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी है. पिछले दो दिनों से इन दोनों धातुओं (सोना-चांदी) के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि भाव में गिरावट से खरीदारों को राहत जरूर मिली है. भाव में लगातार कमी के चलते लगभग एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका सोना फिर से नीचे आ गया है. मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजार में अभी सोने के मुकाबले चांदी की मांग ज्यादा है. वहीं, शादी-ब्याह समेत मांगलिक कार्यक्रमों में सोना और चांदी महंगा होने के चलते लोग हल्के गहनों की तरफ रुख कर रहे हैं.
सोने चांदी के भाव में अभी उठा-पटक
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में सोने चांदी के भाव में अभी उठा-पटक का दौर जारी रहेगा. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी की तरफ से दोनों धातुओं के रेट जारी किए गए हैं. ऐसे में अगर आप सोना-चांदी के जेवर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले सर्राफा बाजार से ताजा रेट की जानकारी जरूर ले लें. जयपुर सर्राफा मार्केट में शुक्रवार को शुद्ध सोने का रेट 2200 रुपए कम हुआ है, जबकि गुरुवार को इसके भाव में 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी. इस तरह से शुद्ध सोने के भाव 94,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसके अतिरिक्त जेवराती सोने के रेट में भी आज कमी देखने को मिली है. 1500 रुपए की गिरावट के साथ इसका भाव 88,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा सोना-चांदी का भाव
अब बात करते हैं सफेद धातु यानी चांदी की. चांदी के रेट में भी पिछले दो दिनों से गिरावट का दौर जारी है. कल यानी गुरुवार को चांदी के भाव में 500 रुपए की कमी देखी गई थी, जबकि आज यानी शुक्रवार को इसमें 2300 रुफए की गिरावट आई है. ऐसे में चांदी का भाव आज 96,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि आने वाले दिनों में चांदी के भाव में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा.