Gold Price Today: सोने के दामों में आई गिरावट, जानें आपके शहर में ताजा रेट

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए 17 जनवरी 2025 को अच्छी खबर सामने आई है. जी हां गोल्ड के रेट में कमी देखने को मिली है. जानिए क्या है आपके शहर का ताजा भाव.

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए 17 जनवरी 2025 को अच्छी खबर सामने आई है. जी हां गोल्ड के रेट में कमी देखने को मिली है. जानिए क्या है आपके शहर का ताजा भाव.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Rate Today 17 January 2025

Gold Rate Today: सोना हर वर्ग की पसंद में शुमार रहा है. फिर चाहे वह गरीब तबके के लोग हों या फिर रईस. हालांकि बीते कुछ वक्त में सोने के रेट में काफी तेजी देखी गई जिसकी वजह से यह आम आदमी की पहुंच से दूर होता गया. लेकिन इसके बाद भी कुछ मौके ऐसे होते हैं जहां लोगों को सोना खरीदना मजबूरी हो जाता है. जैसे शादी ब्याह आदि. एक बार फिर शादियों की सीजन शुरू हो चुका है औऱ लोगों की नजरें गोल्ड के ताजा रेट पर टिकी हुई हैं. बता दें कि 17 जनवरी 2025 को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. एक दिन में 210 रुपए प्रति 10 ग्राम कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं क्या है ताजा रेट. 

Advertisment

सोने की कीमतों में आई कमी

हफ्ते के खत्म होते होते सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ी है क्योंकि इसकी कीमतों में कमी देखने को मिली है. शुक्रवार यानी 17 जनवरी को 24 कैरेट गोल्ड 79310 रुपए प्रति तोला पहुंच गया है. ये रेट राजधानी दिल्ली का है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह 72,701 रुपए प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें - 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी

कैसे खरीद सकते हैं सस्ता सोना

आप सोच रहे हैं सोना कैसे सस्ता खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि गोल्ड खरीदने का भी पैमाना होता है. दरअसल गोल्ड कई तरह के कैरेट में उपलब्ध रहता है. इसमें 24 कैरेट से लेकर 10 कैरेट तक उपलब्ध होते हैं. सबसे महंगा 24 कैरेट माना जाता है. क्योंकि इसे सोने का शुद्ध रूप कहा जाता है. वहीं जैसे-जैसे कैरेट कम होता जाता है वैसे-वैसे सोने की कीमतों में भी कमी देखी जाती है. इसे दिल्ली के रेट के जरिए और आसानी से समझते हैं. 

दिल्ली में 10 ग्राम सोना कैरेट वाइज

कैरेट            कीमत (1 तोला)
24     79,310
22    72,701
20    66,092
18    59,483    
16    52,873
14    46,264    
12    39,655
10    33,046

तो इस तरह आप जैसे-जैसे कम कैरेट का गोल्ड पर्चेज करते हैं वैसे-वैसे इसकी कीमतों में कमी देखने को मिलती है. अब आप अपनी जरूरत औऱ आपके बजट के मुताबिक आप सोना खरीद सकते हैं. बता दें कि जैसे-जैसे गोल्ड का कैरेट कम होता है वैसे-वैसे इसकी शुद्धता में भी कमी देखने को मिलती है. 

यह भी पढ़ें - लो भई अब दिल्ली में सिर्फ 8 लाख रुपए में खरीद लो घर, जानें जगह से लेकर सबकुछ

आपके शहर में क्या है रेट

दिल्ली के ताजा भाव तो आपको पता चल ही गए, लेकिन अब बात करते हैं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की यहां पर 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम खरीदना चाहते हैं तो 79,180 रुपए चुकाना होंगे. यहां 200 रुपए की गिरावट देखी गई है. वहीं कोलकाता में 190 रुपए की कमी के साथ ताजा रेट 79,080 रुपए पहुंच गया है. इसी तरह चेन्नई की बात करें तो यहां पर 79,410 रुपए प्रति तोला मिल रहा है. यहां भी 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. 

ऐसे देखें अपने शहर का रेट

ऊपर हमने आपको महानगरों में सोने की कामतों के बारे में जानकारी दी है. आप भी अपने शहर में सोने की कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप https://bullions.co.in/location साइट पर जाकर इंडिया सिटी वाले विकल्प को चुनें. यहां पर आपको सिटी वाइज पूरी सूची दिखाई देगी. यही नहीं यहां पर आप कैरेट वाइज ताजा रेट भी पता कर सकते हैं. 

Gold Price Today utility Gold Price Down Gold Rate Today Latest Utility News Hallmark Gold Rate Today utility latest news utility hindi news Latest Utility
      
Advertisment