Advertisment

बस 31 हजार में खरीद लो 1 तोला सोना, इससे सस्ता फिर नहीं मिलेगा

गोल्ड के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. त्योहारी और मैरिज सीजन के पहले अब लोग काफी कम दामों में सस्ता सोना खरीद सकते हैं. इसके लिए उन्हें क्या करना होगा. आइए जानते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Rate Down Today 1 October
Advertisment

Gold Rate Today: दिवाली और शादी-ब्याह का वक्त नजदीक आ गया है. इन दो बड़े मौके पर जो सबसे बड़ी खरीदारी होती है वह है सोना. जी हां इस दौरान लोग बड़ी संख्या में गोल्ड पर्चेजिंग करते हैं. खास बात यह है कि इस बार गोल्ड ने शेयर मार्केट को भी निवेश के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इस साल सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. लेकिन अगर आप त्योहार और शादी के सीजन से पहले सस्ता सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये शानदार मौका है क्योंकि आने वाले दिनों में गोल्ड के रेट तेजी से बढ़ने वाले हैं. 

खरीद लो सस्ता सोना


सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी सोच में थोड़ा बदलाव लाना होगा. क्योंकि अगर आप 24 कैरेट गोल्ड खरीदते हैं तो आपको इसके लिए काफी ज्यादा कीमत चुकाना होगी. लेकिन अगर आप 10 कैरेट में गोल्ड खरीदते हैं तो आप काफी कम कीमत में सोना खरीद सकेंगे. ऐसे में सोने की खरीदारी में थोड़ी समझदारी दिखाई जाए तो आप जल्द ही अच्छा खासा सोना कम कीमत पर खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - फेस्टिव सीजन में फ्लाईट हो सकती है सस्ती, जेट फ्यूल की कीमतों में आई गिरावट

31 हजार में खरीदें 1 तोला


10 ग्राम सोना खरीदने के लिए वैसे तो 24 कैरेट के हिसाब से आपको 75,530 रुपए चुकाना पड़ते हैं. लेकिन अगर आप दिल्ली में 10 कैरेट में 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 31471 रुपए ही चुकाना होंगे. यानी आप आधे से भी कम कीमत में गोल्ड खरीद सकते हैं. आमतौर पर लेन-देन में 10 कैरेट के गोल्ड का ज्यादा इस्तेमाल होता है. 

निवेश में भी कारगर


वहीं इतने कैरेट के गोल्ड को भी आप अपने पास निवेश के लिहाज से रख सकते हैं. क्योकि जब सोने की कीमतों में उछाए आएगा तो निश्चित रूप से 10 कैरेट के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. ऐसे में फिलहाल आप इसे कम कीमत पर खरदी सकते हैं क्योंकि यह आपके बजट में आ जाएगा. लेकिन जब आप आने वाले कुछ वर्षों में इसकी कीमत का आंकलना करेंगे तो यह भी करीब-करीब 40 से 50 हजार पार हो चुकी होगी. 

मुंबई से अहमदाबाद में भी कम है कीमत


माया नगरी मुंबई में भी अगर आप 10 कैरेट में एक तोला सोना लेना चाहते हैं तो आपको 31529 रुपए चुकाना होंगे. यानी यहां भी आपके लिए सोना खरीदना काफी सस्ता सौदा है. जबकि अहमदाबाद की बात करें तो यहां पर आपको 31575 रुपए, कोलकाता में 31492, इंदौर में 31,567, जयपुर में 31,529 रुपए चुकाना होगी. 

यह भी पढ़ें - दिन में हो जाएगी रात, घरों में कैद हो जाएंगे लोग, 5 दिनों तक सड़कों पर दिखेगा सन्नाटा, जानें क्या है आफत का अलर्ट!

latest utility news today Gold Rate Gold Rate Delhi gold rate in india Latest Utility Gold Rate in Delhi Gold Price Today Latest Utility News 10 grams gold Price today Gold rate decreases gold rate decrease
Advertisment
Advertisment
Advertisment