Gold Rate Today: दिवाली और शादी-ब्याह का वक्त नजदीक आ गया है. इन दो बड़े मौके पर जो सबसे बड़ी खरीदारी होती है वह है सोना. जी हां इस दौरान लोग बड़ी संख्या में गोल्ड पर्चेजिंग करते हैं. खास बात यह है कि इस बार गोल्ड ने शेयर मार्केट को भी निवेश के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इस साल सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. लेकिन अगर आप त्योहार और शादी के सीजन से पहले सस्ता सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये शानदार मौका है क्योंकि आने वाले दिनों में गोल्ड के रेट बढ़ सकते हैं.
आप भी खरीद सकते हैं सस्ता गोल्ड
सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी सोच में थोड़ा बदलाव लाना होगा. क्योंकि अगर आप 24 कैरेट गोल्ड खरीदते हैं तो आपको 24 कैरेट के लिए 77403 रुपए में 10 ग्राम मिलेगा. लेकिन अगर आप 10 कैरेट में गोल्ड खरीदते हैं तो आप काफी कम कीमत में सोना खरीद सकेंगे. ऐसे में सोने की खरीदारी में थोड़ी समझदारी दिखाई जाए तो आप जल्द ही अच्छा खासा सोना कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
10 कैरेट गोल्ड के चुकाना होंगे 31 हजार
10 ग्राम सोना खरीदने के लिए वैसे तो 24 कैरेट के हिसाब से आपको 77403 रुपए चुकाना पड़ते हैं. लेकिन अगर आप दिल्ली में 10 कैरेट में 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 31471 रुपए ही चुकाना होंगे. यानी आप आधे से भी कम कीमत में गोल्ड खरीद सकते हैं.
निवेश में भी कारगर
वहीं इतने कैरेट के गोल्ड को भी आप अपने पास निवेश के लिहाज से रख सकते हैं. क्योकि जब सोने की कीमतों में उछाए आएगा तो निश्चित रूप से 10 कैरेट के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. ऐसे में फिलहाल आप इसे कम कीमत पर खरदी सकते हैं क्योंकि यह आपके बजट में आ जाएगा. लेकिन जब आप आने वाले कुछ वर्षों में इसकी कीमत का आंकलना करेंगे तो यह भी करीब-करीब 40 से 50 हजार पार हो चुकी होगी.
मुंबई से अहमदाबाद में भी कम है कीमत
माया नगरी मुंबई में भी अगर आप 10 कैरेट में एक तोला सोना लेना चाहते हैं तो आपको 31529 रुपए चुकाना होंगे. यानी यहां भी आपके लिए सोना खरीदना काफी सस्ता सौदा है. जबकि अहमदाबाद की बात करें तो यहां पर आपको 31575 रुपए, कोलकाता में 31492, इंदौर में 31,567, जयपुर में 31,529 रुपए चुकाना होगी.