भरभराकर गिरे सोने के दाम, कतर, ओमान और सिंगापुर जैसे देशों से भी सस्ता, जानें क्या हुई कीमत

देश में सोने के दामों में तेजी से गिरावट हो रही है. संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान और सिंगापुर जैसे देशों की तुलना में सोना ज्यादा सस्ता मिल रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Gold-Price-2

gold rate

भारत में सोना के दामों में आश्चर्यजनक गिरावट आई है. यह अब संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान और सिंगापुर जैसे देशों की तुलना में ज्यादा सस्ता हो चुका है. 18 नवंबर तक, भारत में 24 कैरेट सोने के दाम 74,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम गिरकर 68,072 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. ये लगातार गिरावट दर्शा रहा है. भारतीय सोने के दामों में गिरावट मध्य पूर्वी देशों में उछाल के विपरीत है. इजराइल और गाजा के आसपास बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव में के कारण क्षेत्रीय अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. इस कारण सोने की डिमांड को बढ़ी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली की हवा 49 सिगरेट के बराबर, AQI 1000 पार, क्या है बचाव

ओमान में सोना 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड बार का दाम 220 रुपये बढ़कर 75763 रुपये हैं. वहीं कतर में सोना महंगा हो चुका है. यहां पर 24 कैरेट 100 ग्राम गोल्ड का रेट 762934 रुपये है. एक दिन में दाम 25,470 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव भी 2547 रुपये से बढ़कर 76293 रुपये तक पहुंच गया है. 

सिंगापुर में सोने के दाम भारत से अधिक हे. फिलहाल यहां पर 10 ग्राम सोने की कीमत 76805 रुपये है. वहीं यूएई में सोने के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. यहां पर 100 ग्राम सोने के भाव 762039 रुपये तक है. वहीं  10 ग्राम गोल्ड 76,204 रुपये है. 100 व 10 ग्राम में 24712 रुपये व 2471 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

आज मुंबई में 24 कैरेट सोने के दाम

आज मुंबई में 24 कैरेट सोने के दाम 74260 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 14 नवंबर को सोने के भाव 74240 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 11 नवंबर को एक सप्ताह पहले सोने के दाम 74,620 रुपये प्र​ति 10 ग्राम था. कोलकाता की बात करें तो यहां पर आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के भाव 74160 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 14 नवंबर को भाव 74140 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यहां पर सप्ताह पहले भाव 75370 रुपये प्रति 10 ग्राम था. दिल्ली बात की जाए तो यहां पर आज सोने के दाम 74130 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यह गुरुवार यानि 14 नवंबर को 74110 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था. 

24 carat gold work Gold Rate Newsnationlatestnews newsnation 22k Gold Price Today 22ct Gold Rate
      
Advertisment