Gold PRICE: वेडिंग सीजन में खरीदना है सोना, जानें क्या है ताजा रेट

Gold PRICE Today: वेडिंग सीजन में गोल्ड की खरीदारी को सबसे अहम माना जाता है. ऐसे में अगर सोने की कीमतों में गिरावट हो तो लोगों के लिए ये बड़ा तोहफा ही माना जाता है.

Gold PRICE Today: वेडिंग सीजन में गोल्ड की खरीदारी को सबसे अहम माना जाता है. ऐसे में अगर सोने की कीमतों में गिरावट हो तो लोगों के लिए ये बड़ा तोहफा ही माना जाता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
gold-price

Gold PRICE Today: शादियों का सीजन चल रहा है, लेकिन सोने के दामों लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि दिवाली पर सोने के दामों में भारी उछाल देखा गया था. 24 कैरेट के सोने के दाम 78 हजार रुपए प्रति तौला के पार ही हैं.लेकिन क्या पता हैं कि त्योहारी सीजन में सस्ते सोने को भी विकल्प के रूप में  देखा जाता है. साथ ही इस सोने की भी मार्केट में काफी डिमांड होती है. मेरठ सर्राफा मार्केट में 14 कैरेट व 9 कैरेट के सोने में भी जुलरी तैयार की जाती है. जिन लोगों को सस्ते में सोने की ज्वैलरी चाहिए होती हैं. ऐसे लोग शादी वगैरा के लिए इस जुलरी को तैयार कराते हैं. हालांकि आपको बता दें कि ज्यादातर सोने की जुलरी 18 और 22 कैरेट में ही तैयार की जाती है. हालांकि आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना आज भी 77513 रुपए प्रति 10 ग्राम ही है...

24 कैरेट में  नहीं बनती ज्वैलरी 

Advertisment

अगर आपको लगता है कि आपको 24 कैरेट गोल्ड चाहिए तो बता दें कि इस कैरेट में गहने नहीं बनते हैं ये काफी ठोस होता है इसलिए इसे निवेश के तौर पर खरीदा जाता है. इसमें बिस्किट या फिर ब्रिक खरीदी जाती है. अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट लेना चाहिए. हालांकि बाद जब भी आप गहना बनाना चाहेंगे इसमें आपको अन्य मेटल मिलाना होंगे. ज्यादातर जुलरी 22 कैरेट व 18 कैरेट में तैयार की जाती है. लेकिन कुछ लोग सस्ती जुलरी के लिए 14 कैरेट और 9 कैरेट सोने में भी इसे तैयार कराते हैं ... 

शादियों में बनाई जाती है जुलरी 

त्योहारी सीजन अभी खत्म भी नहीं हुआ है, शादियों का सीजन आने वाला है. ऐसे में लोग शादियों के लिए जुलरी बनवाने में लगे हैं. यहां जिस जुलरी की बात हो रही है वह है 14 कैरेट और 9 कैरेट की. हालांकि इसे लोग कम ही बनवाते हैं. 

एक्सपर्ट के मुताबिक 14 कैरेट में 58.5 फीसदी ही सोना होता है. सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको गोल्ड के कैरेट से समझौता करना होगा. यानी 24 कैरेट से नीचे जैसे-जैसे आप जाएंगे वैसे-वैसे कैरेट के साथ-साथ कीमत भी कम होती जाएगी. 

यहां जानें कैरेट का खेल

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी सोना  

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी सोना 

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी सोना 

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी सोना   

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी सोना 

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी सोना होता है

Gold price
Advertisment