Gold Price Today: सोना-चांदी के 21 मई 2025 को दाम बढ़े या घटे, एक क्लिक पर देखें ताजा रेट

सोना खरीदना कौन नहीं चाहता, लेकिन इसकी बढ़ती कीमतों के चलते अब आम आदमी की पहुंच से ये दूर होता जा रहा है. आइए जानते हैं 21 मई को सोने की कीमतें क्या हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Today 10 March 2025

Gold Price Today: बीते  कुछ हफ्तों से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था। लेकिन अब बाजार में थोड़ी स्थिरता नजर आ रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत 93785 रुपये से बढ़कर 93807 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। यानी इसमें मामूली 22 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की कीमत 95755 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 95800 रुपये प्रति किलो हो गई है।

Advertisment

उत्तर प्रदेश में क्या है ताजा भाव

वहीं  उत्तर प्रदेश में सोने की कीमतें की बात करें तो यहां कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं। यहां 24 कैरेट सोना ₹95,160 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट ₹87,240 प्रति 10 ग्राम, और 18 कैरेट सोना ₹71,380 प्रति 10 ग्राम के भाव पर उपलब्ध है।

वाराणसी में गिरा सोने-चांदी का भाव

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 21 मई को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने का भाव ₹490 घटकर ₹95,170 प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि बीते दिन यानी 20 मई को यही सोना ₹95,660 प्रति 10 ग्राम था। यह दर्शाता है कि भले ही राष्ट्रीय स्तर पर मामूली बढ़त दर्ज हुई हो, स्थानीय बाजार में निवेशकों और ग्राहकों को राहत मिल रही है।

चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी खासी गिरावट आई है। वाराणसी में चांदी की कीमत ₹1,000 प्रति किलो टूटकर ₹97,000 प्रति किलो पर आ गई है। कल यह भाव ₹98,000 प्रति किलो था। यह गिरावट उन ग्राहकों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है जो चांदी में निवेश या खरीदारी की योजना बना रहे हैं।

आपके शहर में क्या हैं ताजा रेट

सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड चेन्नई में 93920 रुपए में उलब्ध है. जबकि मुंबई में भी यही रेट है.  वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां 94070 रुपए प्रति 10 ग्राम रेट है. कोलकाता में 93920, पटना में 93970, जयपुर में 9,4070 रुपए, लखनऊ में 9,4070 रुपए, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और अयोध्या में 9,4070 रुपए प्रति तोला मिल रहा है. 

निवेश के लिए अनुकूल समय या सतर्कता का संकेत?

मौजूदा समय में बाजार में अस्थिरता की जगह अब स्थिरता आती दिख रही है, लेकिन स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में अंतर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जानकारों की मानें तो  यह गिरावट लंबे समय तक नहीं टिक सकती, इसलिए यदि आप निवेश या खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। हालांकि, किसी भी निवेश से पहले बाजार के रुझानों और विशेषज्ञ सलाह पर ध्यान देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें - Summer Special Train: श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, कटरा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का बढ़ा स्टॉपेज टाइम

utility news in hindi Latest Utility News Utility News gold rate in india Gold Rate in Delhi Gold Rate Gold Price Today
      
Advertisment