इतना सस्ता हो गया सोना, जानें आपके शहर में क्या 1 तोला का नया रेट

देखते ही देखते सोने की कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज कर ली गई है. गोल्ड रेट में कमी के पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है. ऐसे में आप भी कर रहे हैं खरीदारी की प्लानिंग तो यही है बाइंग का बेस्ट टाइम.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Today Reduced Latest News

Gold Price Today: गोल्ड की शॉपिंग करने की प्लानिंग है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां सोने की कीमतों बीते एक हफ्ते में बेतहाशा गिरावट देखने को मिली है. दरअसल शादियों का सीजन अपने पीक पर है. 15 दिसंबर तक देशभर में हजारों शहनाइयां गूंजने वाली हैं. ऐसे में इन दिनों वैसे ही गोल्ड की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि गुरुवार को सोने के दाम भरभराकर गिरे हैं. जानिए आपके इलाके में अब सोना कितना सस्ता हो चुका है. 

Advertisment

खरीद लो 1 तोला

एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड लेना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब से अब 75000 रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है.क्योंकि ये तो 24 कैरेट गोल्ड का रेट है.  इसके लिए आप बस अपनी पॉकेट से 50 हजार रुपए निकालकर अपनी खरीदारी कर सकते हैं. क्योंकि ये खरीदारी 16 कैरेट के गोल्ड पर हो जाएगी. 

24 कैरेट में न करें गोल्ड की खरीदारी

अगर आप 24 कैरेट गोल्ड का रेट देखकर अपना सोना खरीदाने का इरादा बदल देते हैं तो आपको बता दें कि आपको आभूषणों के लिए 24 कैरेट गोल्ड की जरूरत ही नहीं पड़ती है. क्योंकि इस कैरेट में ज्वैलरी नहीं बनाई जाती है. अगर आपक आभूषण बनवाना चाहते हैं तो आपको इससे कम कैरेट में ध्यान देना होगा. आमतौर पर 16 औऱ 18 कैरेट गोल्ड ज्यादा बिकता है. 

आपके शहर में कितना सस्ता हुआ सोना

सोना खरीदने का मन है तो बता दें कि दिल्ली में 10 ग्राम सोना 16 कैरेट में सिर्फ 50507 रुपए में मिल रहा है. ऐसे ही आपके शहर में भी गोल्ड के रेट तेजी से कम हो रहे हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो 50,613    , कोलकाता की बात करें तो 50,547, चेन्नई 50,760, बैंगलूरु में 50,760, जयपुर में 50,607, इंदौर में 50,667 रुपए में खरीदा जा सकता है. 

गोल्ड बाइंग का बेस्ट टाइम

बता दें कि इस वर्ष गोल्ड ने ऑल टाइम हाई के कई रिकॉर्ड तोड़े. एक वक्त था जब सोना 81 हजार रुपए को भी पार कर चुका था और कहा जा रहा था कि जल्द ही यह 1 लाख रुपए का आंकड़ा भी छू लेगा. हालांकि अमेरिका में चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में अगर आप भी गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो ये वक्त आपके लिए बेस्ट है. 

latest utility news today utility gold price decline utility news News Gold Price Down utility breaking news utility hindi news Latest Utility Latest Utility News Gold Price Today Gold rate decreases gold rate decrease utility latest news
      
Advertisment