Gold Rate Today: सोने की बढ़ती कीमतों के बीच जानें कैसे खरीद सकते हैं सस्ता गोल्ड

त्योहार औऱ शादी के सीजन के लिए सोना खरीदने वालों के लिए अब लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं क्योंकि गोल्ड के दाम बढ़ रहे हैं. लेकिन हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सस्ता सोना खरीद सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold New Rate Released today

Gold Price Today: दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के साथ-साथ अब जल्द ही शादी ब्याह का सीजन भी दस्तक देने वाला है. ऐसे में लोगों की पहली जरूरत होती है गोल्ड की खरीदारी. इस दौरान क्या आम क्या खास हर कोई सोना खरीदना चाहता है. हालांकि बीते कुछ वक्त में गोल्ड के रेट में इतनी तेजी देखने को मिली है कि लोगों के लिए सोना खरीदना किसी सपने की तरह हो गया है. लेकिन इस खास मौके पर हम आपको बता रहे हैं सस्ता सोना कैसे खरीदा जा सकता है. 

Advertisment

सिर्फ 45 हजार में खरीद सकेंगे 1 तोला सोना

आप भी गोल्ड लेकर आभूषण बनवाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. क्योंकि आपको मार्केट में सस्ता सोना खरीदने को मिल जाएगा. वैसे तो सोने के 21 अक्टूबर 2024 के रेट देखेंगे तो गोल्ड ने अपना ऑल टाइम हाई छू लिया है. यानी सोने के दाम अब तक के सबसे ऊपर पहुंच चुके हैं. लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर आप कैसे सस्ता सोना खरीद सकते हैं. 

ऐसे खरीदें सस्ता सोना

गोल्ड यानी पीली और चमकीली धातु का क्रेज हर वर्ग में होता है. लेकिन बढ़ती कीमतों ने इसे आम आदमी की पहुंच से दूर कर दिया है. ऐसे में जरूरी है कि आप विकल्पों पर ध्यान दें. क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड तो काफी महंगा हो चुका है. लेकिन आप आभूषण बनवा रहे हैं तो आपका काम 14 कैरेट गोल्ड से भी चल जाएगा. 

दिल्ली में 14 कैरेट में 10 ग्राम सोना खरीदने का सपना आप महज 45547 रुपए में पूरा कर सकते हैं. दरअसल 24 कैरेट गोल्ड काफी ठोस होता है. इसमें आमतौर पर गहने बनाए नहीं जाते हैं. इस वजह से लोग 22, 20 और 18 कैरेट की ओर रुख करते हैं. लेकिन महंगाई के इस दौर में सोना खरीदना जरूरी है तो आप 14 कैरेट के विकल्प पर काम कर सकते हैं. 

इन शहरों में भी कम हैं दाम

14 कैरेट गोल्ड लेना है तो आपको दिल्ली के अलावा मुंबई में 1 तोला सोना खरीदने के लिए 45,617, जबकि कोलकाता में 45,553, चेन्नई में 45,745, जयपुर में 45,605, अहमदाबाद में 45,675, इंदौर में 45,663, पुणे में 45,617 और अमृतसर में 45,617    रुपए कीमत पर आप 1 तोला सोना खरीद सकते हैं. 

नवंबर के बाद और बढ़ सकते हैं

माना जा रहा है कि सोने की कीमतों में नवंबर के बाद और ज्यादा उछाल देखा जा सकता है. नवंबर में अमेरिका में भी राष्ट्रपति पद के चुनाव संपन्न हो जाएंगे. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं. ऐसे में ये कीमत 1 लाख रुपए भी छू सकती है. 

latest utility news today utility gold price decline gold price of today Gold price Dhanteras gold price news gold price india Hallmark Gold Rate Today Latest Utility Latest Utility News 10 grams gold Price today Gold rate decreases gold rate decrease Gold Rate Today Gold Price Hindi
      
Advertisment