/newsnation/media/media_files/2024/12/24/lxm2SSJ5SC5Hl3cFKE6L.jpg)
Gold Price Today: शादियों का सीजन हो या फिर कोई अन्य मौका, भारतीयों के लिए सोना एक ऐसी धातु है जो सुख औऱ दुख हर काम में इस्तेमाल की जाती है. कभी-कभी घर में किसी अपने के चले जाने पर भी दान में पीली धातु का काफी महत्व बताया गया है. हालांकि 2024 में सोने की कीमतों ने आसमान छुआ और यह आम आदमी की पहुंच से काफी दूर हो गया. बता दें कि बीते कुछ वक्त में गोल्ड रेट में काफी कमी देखने को मिली है यही वजह है कि एक बार फिर आम आदमी सोना खरीद सकता है. आप भी सस्ता सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपके शहर में आप कैसे सस्ता सोना खरीद सकते हैं.
अब कहीं से भी खरीद लो सस्ता सोना
सस्ता सोना खरीदने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा. दरअसल गोल्ड को कई तरह के कैरेट में खरीदा जाता है. बेस्ट कैरेट 24 होता है. हालांकि 24 कैरेट में कभी भी आभूषण नहीं बनाए जाते हैं. ऐसे में अगर आपको आभूषणों के लिए सोना खरीदना है तो आप अपने बजट के मुताबिक कैरेट का चयन करें.
कितने कैरेट में मिलता है गोल्ड
गोल्ड खरीदने वालों को वैसे तो ज्यादातर दो या तीन ही गोल्ड कैरेट की जानकारी होती है. इसमें 24, 22, 20, 18 प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा भी गोल्ड के कैरेट होते हैं जैसे-जैसे आप कम कैरेट पर जाते हैं आपको सोना सस्ता मिलने लगता है.
कई बार आपका बजट काफी कम होता है लेकिन सोना लेना आपकी मजबूरी होती है. ऐसे में आपक कम कैरेट का गोल्ड आसानी से खरीद सकते हैं. इसमें सोने की चमक तो मिल ही जाएगी और आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
31 हजार रुपए में खरीद लो 10 ग्राम
एक तोला सोना लेना भी मौजूद वक्त के मुताबिक महंगा है. लेकिन अगर आप 10 कैरेट गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको 31,750 रुपए दिल्ली में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा. वहीं मुंबई की बात की जाए तो 31,796 रुपए, कोलकाता की बात करें तो 31,754, चेन्नई में 10 कैरेट गोल्ड का रेट 31,888 रुपए प्रति तोला है. अपने शहर का रेट जानने के लिए आप https://bullions.co.in/ विजिट कर सकते हैं.