Advertisment

इससे सस्ता नहीं मिलेगा सोना, 65000 में खरीद लो 2 तोला

आप भी धनतेरस, पुष्य नक्षत्र, दिवाली, या फिर छठ पूजा से पहले सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको हम बता रहे हैं कहां मिलेगा सबसे सस्ता सोना. कैसे करें खरीदारी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Today buy 20 gram in 65 thousand
Advertisment

Gold Price Today: सोना खरीदना अब लोगों के लिए काफी मुश्किल काम हो गया है. दरअसल इस साल लगातार सोने ने ऑल टाइम फ्रेश हाई को टच किया है. गोल्ड के दामों में रिकॉर्ड तेजी भी देखने को मिली है. लेकिन क्या आप भी इस वक्त दिवाली या फिर छठ पूजा या फिर शादी ब्याह से पहले सोना खरीदारी करना चाहते हैं लेकिन आपका बजट साथ नहीं दे रहा है तो आपके लिए यह सबसे काम की खबर है. क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कि सोने के बढ़ते दामों के बीच आप किस तरह सबसे सस्ता सोना खरीद सकते हैं. 

खरीद से सबसे सस्ता सोना

इस वक्त किसी को यह पता चल जाए कि वह सबसे सस्ता सोना खरीद सकता है तो क्या होगा. निश्चित रूप से उसके लिए इससे बढ़िया कुछ नहीं होगा. हम आपको बता रहे हैं सस्ता सोना खरीदने का बेहतरीन तरीका. 

यह भी पढ़ें - Big News: दिवाली से पहले झूम उठे लाखों कर्मचारी, दिवाली बोनस का हुआ ऐलान

सिर्फ 65हजार रुपए में मिलेगा 2 तोला

सोना खरीदारों के लिए बता दें कि आप महज 65000 रुपए में ही एक नहीं बल्कि 2 तोला सोना खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको सोने के कैरेट से थोड़ा समझौता करना होगा. जी हां गोल्ड खरीदने के लिए आपको 24 कैरेट गोल्ड लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि 24 कैरेट में वैसे भी आप कोई गहना नहीं बना सकते हैं. ऐसे में अगर आप 10 कैरेट में गोल्ड खरीदें तो आपको सिर्फ 65000 रुपए में ही 20 ग्राम तोला खरीदने का मौका मिल जाएगा. 

दिल्ली समेत इन इलाकों में सस्ता सोना

देशभर के कई शहरों में आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में 10 कैरेट में 1 तोला सोने की कीमत 32500 रुपए है यानी आपको अगर दो तोला सोना लेना है तो आप इसके लिए 65000 रुपए चुका सकते हैं. वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पर भी कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं है. 

यहां पर भी 10 कैरेट गोल्ड लेने के लिए आपको 32,654 रुपए खर्च करना होंगे दो तोला में यह राशि 65308 रुपए हो जाएगी. वहीं 32,613 रुपए प्रति तोला, जयपुर में 32,650    प्रति तोला, इंदौर में 32,688 रुपए एक तोला, चेन्नई में 32,750    रुपए प्रति तोला खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें - सलमान खान को फिर बिश्नोई से मिली धमकी, कांप उठेगी रूह

latest utility news today utility Gold price gold rate in india Latest Utility Gold Rate in Delhi gold price news Cheap Gold Latest Utility News Gold Price Today Gold rate decreases gold rate decrease Gold Price latest update
Advertisment
Advertisment
Advertisment