Gold Price Today: भारत में सोना एक प्रचलित धातु है. पीली धातु के रूप में सोना देश में खूब पसंद किया जाता है. क्योंकि सोना भारतीय महिलाओं का श्रंगार भी है. इसलिए महिलाएं सोने के बढ़चढ़कर खरीदती हैं. हमारे यहां ब्याह-शादियों में सोना खूब खरीदा जाता है. क्योंकि दूल्हा और दुल्हन के आभूषणों के अलावा भी भारतीय शादियों में सोना गिफ्ट के रूप में खूब चलता है. कन्या पक्ष वर पक्ष को तरह-तरह से सोने के बने आभूषण गिफ्ट करता है. यही वजह है कि शादियों के सीजन में सोने के दाम आसमान छूने लगते हैं. भारत में तो यूं भी सोना कभी सस्ता नहीं होता. यही वजह है यह चमकीली पीली धातु आम आदमी की पहुंच से हमेशा दूर ही बनी रहती है.
देश में क्या हैं सोने के रेट
अगर आप भी सोना खरीदना चाहता हैं, लेकिन बजट न होने के वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. खुशखबरी यह है कि आज यानी 27 दिसंबर को सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिला है. सोने की कीमत में जहां गिरावट दर्ज की गई है, वहीं चांदी के दाम बढ़े हैं. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोने का भाव 71,410 रुपए प्रति 10 ग्राम यानी तौला है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का भाव 77,890 रुपए प्रति तौला रिकॉर्ड किया गया है. चांदी की कीमत की बात करें तो यहां सफेद धातु 92,600 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है, जो कल के मुकाबले 100 रुपए ज्यादा है.
UP के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें
- लखनऊ में 22 कैरेट की कीमत 71,410 रुपए और 24 कैरेट की कीमत 77,890 रुपए प्रति तोला
- गाजियाबाद में 22 कैरेट की कीमद 71,410 और 24 कैरेट की कीमत 77,890 रुपए प्रति तोला
- नोएडा में 22 कैरेट की कीमत 71,410 और 24 कैरेट की कीमत ₹77,890 रुपए प्रति तोला
- मेरठ में 22 कैरेट की कीमत 71,410 रुपए और 24 कैरेट की कीमत 77,890 रुपए प्रति तोला
- आगरा में 22 कैरेट की कीमत 71,410 रुपए और 24 कैरेट की कीमत 77,890 रुपए प्रति तोला
- कानपुर में 22 कैरेट की कीमत 71,410 और 24 कैरेट की कीमत 77,890 रुपए प्रति तोला