सोने की कीमतें हुईं जारी, जानें अब कितने में खरीद सकते हैं 1 तोला

दीपोत्सव पर जहां देशभर में जश्न का माहौल है वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई है. त्योहार के करीब आते ही सोने की डिमांड बढ़ जाती है.

दीपोत्सव पर जहां देशभर में जश्न का माहौल है वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई है. त्योहार के करीब आते ही सोने की डिमांड बढ़ जाती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Today 31 October

Gold Price Today: हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार पर आ गई है सबसे बड़ी खबर. जी हां दिन निकलते ही सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के साथ ही लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान छा गई है. त्योहार की चमक के बीच पीली धातु के सस्ता होने से हर कोई खुश नजर आ रहा है. आने वाले शादी के सीजन से ठीक पहले सोने के दाम जारी हुए हैं. 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो 81340 रुपए प्रति तोला है.  

Advertisment

सस्ता सोना खरीदने का आ गया वक्त

अगर आप भी काफी वक्त से गोल्ड के बढ़ते दामों के कारण सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको बता दें कि अब आप सस्ता सोना आसानी से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा रकम खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस इसके लिए आपको सोने की शुद्धता से थोड़ा समझौता करना पड़ेगा. 

कैसे खरीदें 53 हजार रुपए में 1 तोला गोल्ड

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अब एक बड़ा मौका सामने आ गया है. इसके तहत अब लोग महज 53 हजार रुपए में ही 1 तोला सोना खरीद सकेंगे. लेकिन इसके बदले आपको 16 कैरेट गोल्ड ही मिलेगा.  जी हां...दरअसल गोल्ड को अलग-अलग कैरेट में खरीदा जाता है. आमतौर पर आभूषण बनाने के लिए 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल नहीं होता है. 

ऐसे में जरूरी है कि आप भी सोने की खरीदारी के लिए उस कैरेट का चयन करें जिससे आपके आभूषणों की चमक भी बनी रहे और आपकी जेब पर ज्यादा असर भी न पड़े. दिल्ली में आपको 10 ग्राम सोना खरीदना है तो आप 16 कैरेट में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको 53020 रुपए ही खर्च करना होंगे.  

आपकी सिटी में क्या है नया रेट

सोने की कीमतों में हुई गिरावट के बाद आपके शहर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई की बात की जाए तो यहां पर आपको आभूषणों के लिए गोल्ड खरीदना है तो 16 कैरेट में 10 ग्राम यानी 1 तोला लेने के लिए 53113 रुपए चुकाना होंगे. जबकि कोलकाता में ये दाम 53,047, चेन्नई में 53,267 रुपए, जयपुर में 53,107 और इंदौर में 53,173 रुपए है. ये सभी रेट 16 कैरेट के हैं. लेकिन 24 कैरेट में ही गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो यह 81340 रुपए के आस-पास बना हुआ है. 

Gold Price Today Delhi Gold Price Today utility 10 grams gold Price today Gold Rate Gold Rate Today Latest Utility News latest utility news today Gold Price Today delhi gold rate in india Latest Utility gold rate decrease Mcx Gold Price Today Gold Rate Delhi Gold rate decreases
      
Advertisment