/newsnation/media/media_files/2025/01/31/U63BwOlhxCLax6VMde5f.jpg)
Gold Price Today: शादियों का सीजन पीक पर है. देशभर के कई घरों में शहनाइयां गूंज रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है शादियों के इन दिनों में गोल्ड के दाम क्या चल रहे हैं. अगर नहीं तो अपने इस लेख में हम आपको बता रहे हैं क्या है 9 दिसंबर 2024 को सोन की ताजा कीमतें. सुबह जारी हुए रेट के मुताबिक 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 78777 रुपए है. जबकि जैसे-जैसे आप कम कैरेट में गोल्ड खरीदेंगे रेट में कमी देखने को मिलेगी.
आप ऐसे खरीद सकते हैं सस्ता सोना
सोना खरीदाना वैसे तो आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है. लेकिन शादी ब्याह का मौका ऐसा होता है कि गरीब व्यक्ति भी अपने घर में थोड़ा बहुत सोना तो खरीद ही लेता है. ऐसे ही लोगों के लिए जरूरी है कि वह अपने बजट के मुताबिक गोल्ड कैरेट का चयन करें. जितना कैरेट कम होगा उतनी गोल्ड की कीमतें भी कम होंगी.
सिर्फ 44 हजार में खरीद सकते हैं 10 ग्राम
अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आपको एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए अपनी जेब से सिर्फ 44,748 रुपए देना होंगे. ये गोल्ड के 14 कैरेट का रेट है. दरअसल गोल्ड कई कैरेट में आता है. इनमें 24, 22,20,18,16,14, 10 कैरेट प्रमुख रूप से शामिल हैं.
आप भी चाहते हैं कि शादियों में अपने घर के लिए या फिर गिफ्ट करने के लिए गोल्ड खरीदना है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपको सस्ता सोना खरीदने के लिए थोड़ा समझौता करना होगा. ये समझौता कैरेट के साथ होगा. अगर आप 10, 12 या 14 कैरेट में गोल्ड खरीदते हैं तो आप अपने कम बजट में भी सोने की अच्छी खासी खरीदारी कर सकते हैं. आमतौर पर ज्वेलरी गिफ्ट करने में इन्हीं कैरेट को लोअर मिडिल क्लास में इस्तेमाल किया जाता है.
आपके शहर में क्या है गोल्ड के ताजा रेट
गोल्ड खरदीने वालों को बता दें कि दिल्ली में जहां 14 कैरेट में 1 तोला सोने का रेट 44,748 रुपए है वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में ये दाम 44,835 रुपए है. इसके अलावा कोलकाता की बात की जाए तो 44,777 रुपए है. इसके अलावा चेन्नई में आपको कुछ ज्यादा यानी 44,963 रुपए देना होंगे. जबकि जयपुर में ये रेट 44,829 रुपए है. इंदौर की बात की जाए तो यहां पर 44,882 रुपए खर्च करना होंगे.