Gold Rate Today: जारी हुए सोने के नए दाम, जानें क्या है आपके शहर में ताजा रेट

गोल्ड की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि छठ पूजा से ठीक पहले सोने की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है. जानिए आपके शहर में क्या हो गए हैं ताजा रेट.

गोल्ड की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि छठ पूजा से ठीक पहले सोने की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है. जानिए आपके शहर में क्या हो गए हैं ताजा रेट.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Gold Rate Down Today 4 November 2024

Gold Price Today: सोना शुरू से ही लोगों की पंसदीदा धातु रही है. प्राचीन काल में भी इस पीली धातु की कीमत अन्य धातुओं के मुकाबले ज्यादा होती थी. गहनों में परिवर्तन होने के बाद तो जैसे इसकी मांग में चार चांद ही लग गए. 2024 में अब तक गोल्ड ने अपनी कीमतों में जोरदार उछाल देखा है. कई बार यह अपने ऑल टाइम हाई को छू चुका है. लेकिन बता दें कि 4 नवंबर 2024 को गोल्ड के रेट की बात करें तो 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 80,000 रुपए है. 

Advertisment

कर लो सस्ते सोने की खरीदारी

आप भी अगर सस्ता सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये दिन एक बढ़िया मौका साबित हो सकता है. शादियों का सीजन आ चुका है औऱ लोगों के घरों में शहनाइयां बजना शुरू हो गई हैं. ऐसे में आप भी सोना खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तब भी आप गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं. 

महज 45 हजार रुपए में खरीद सकेंगे 1 तोला

सुनने में थोड़ा चौंकाने वाला लगे लेकिन आप एक तोला सोना 45 हजार रुपए में भी खरीद सकते हैं. जबकि सोने की कीमत करीब 80 हजार रुपए बनी हुई है. आमतौर पर गोल्ड 78000 रुपए से ज्यादा कीमत पर एक तोला मिल रहा है वहीं आप इसे 45000 रुपए में अपने नाम कर सकते हैं. इसके लिए आपको गोल्ड कैरेट से समझौता करना होगा. . 

दिल्ली में खरीद लो सस्ता गोल्ड

राजधानी दिल्ली में अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप 45,739 रुपए में एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड खरीद सकते हैं. बता दें कि गोल्ड को कई श्रेणियों में खरीदा जा सकता है. ये उसका क्वालिटी पर निर्भर करता है. आमतौर सबसे अच्छे सोने को 24 कैरेट गोल्ड कहा जाता है. लेकिन गहने बनाने के लिए आपको इस कैरेट की जरूरत नहीं होती है. दिल्ली में  मिलने वाले सस्ते सोने का कैरेट 14 कैरेट है. 

किस कैरेट में खरीदें गोल्ड

आप आभूषण बनवाना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट गोल्ड लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस कैरेट को सिर्फ निवेश के लिहाज से ही खरीदा जाता है. इस कैरेट में आप बिस्किट या फिर कॉइन खरीद सकते हैं. लेकिन आपको गहने बनवाना है तो आपको कम कैरेट का गोल्ड लेना होगा. 14 से 18 कैरेट में गोल्ड लेंगे तो आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. लेकिन आपका बजट ठीक है तो आप 20 और 22 कैरेट में भी गोल्ड ले सकते हैं. 

आपके शहर में क्या है दाम

दिल्ली में गोल्ड लेना है तो आपको 1 तोला सोना खरीदने के लिए सिर्फ 45,739 रुपए देना होंगे. जबकि आप मुंबई में इतना ही सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 45,815 रुपए, कोलकाता में 45,751 रुपए, चेन्नई में 45,943 रुपए, 45,803 रुपए, इंदौर 45,862 रुपए में आप 10 ग्राम गोल्ड ले सकते हैं. (नोट- ये सभी दाम 14 कैरेट गोल्ड के हैं. लेकिन आपको 24 कैरेट गोल्ड ही लेना है तो इसकी कीमत 80 हजार रुपए के आस-पास बनी हुई है.)

 

Gold price utility Gold Price Down gold price in india 10 grams gold Price today Gold Rate Today Latest Utility News latest utility news today 10 gram gold Price Latest Utility gold price decline Gold Price latest update Gold Price Hindi
      
Advertisment