Gold Price Today: आ गईं सोने की नई कीमतें, जानें आपके शहर के ताजा रेट

सोना खरीदने वालों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. 5 दिसंबर 2024 को पीली धातु की ताजा कीमतें सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं कि आपके शहर में क्या है नए रेट.

सोना खरीदने वालों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. 5 दिसंबर 2024 को पीली धातु की ताजा कीमतें सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं कि आपके शहर में क्या है नए रेट.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Rate Today Issued

Gold Price Today: दिन निकलते ही शादियों के सीजन में एक बहुत बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है. जी हां गोल्ड की खरीदारी करने वालों के लिए एक अपडेट मिला है. दरअसल सोने की नई कीमतें सामने आ चुके हैं. 5 दिसंबर 2024 की बात करें तो 24 कैरेट में 10 ग्राम गोल्ड 77943 रुपए पर मिल रहा है. लेकिन बढ़ती कीमतों के बीच आप कम रेट में भी गोल्ड खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कैरेट में कटौती करनी होगी. यानी आप 22, 20 से नीचे कैरेट में गोल्ड खरीदेंगे तो आपको कम कीमत चुकाना होगी. 

Advertisment

कम भाव में भी खरीद सकते हैं सोना

आपके घर या परिवार में शादी ब्याह होने वाले हैं और आप भी गोल्ड खरीदने चाहते हैं तो आपके लिए सोने की खरीदारी का सबसे बेहतरीन समय आ गया है. क्योंकि बीते कुछ दिनों में गोल्ड की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के साथ ही 5 दिसंबर 2024 को आप महज 32000 रुपए में ही 10 ग्राम यानी 1 तोला सोना खरीद सकते हैं. हालांकि ये भाव 10 कैरेट गोल्ड के हैं. लेकिन 24 कैरेट में आपको सोना खरीदना है तो आपको 77943 रुपए ही चुकाना होंगे. 

आपके शहर में क्या है सोने के नए दाम

अपने शहर में सोने के नए दाम जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 10 कैरेट गोल्ड देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 32,054 रुपए में मिल रहा है. जबकि कोलकाता में यह रेट 32,054 रुपए है. यही नहीं चेन्नई में 32,150 रुपए है, इसके अलावा जयपुर की बात की जाए तो यहां 32,050 रुपए में 1 तोला सोना मिल रहा है. इंदौर का नया रेट 32,092 रुपए है. इसके साथ ही अहमदाबाद की बात की जाए तो यहां पर 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 32,100 रुपए देकर गोल्ड मिल जाएगा. 

क्यों 24 कैरेट में नहीं खरीदें गोल्ड

बता दें कि जब भी आप गोल्ड खरीदने का मन बनाएं तो आपको 24 कैरेट गोल्ड के दाम नहीं देखना चाहिए क्योंकि इसमें आभूषण नहीं बनते हैं. जबकि आपको 20, 18 या फिर इससे कम कैरेट में आपके बजट में गोल्ड खरीदने के मौका भी मिलता है साथ ही इसमें खर्च भी कम आता है.  

 

Gold Price Today utility news in hindi Utility News Utility News Latest News utility news News Gold Rate Gold Rate Today Latest Utility News latest utility news today Utility News Headlines gold rate in india gold rate decrease gold rate market Check Latest Gold Rate Gold Rate Delhi Gold rate decreases
      
Advertisment