Gold Price Reduced: सोना खरीदने वालों के लिए एक अच्छी कबर सामने आई है. जी हां गोल्ड के दामों में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बीते कुछ वक्त से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखे जाने के बाद अब ग्राहकों के लिए दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. एक तरफ शेयर बाजार गुलजार हुआ है तो दूसरी तरफ हफ्ते के पहले ही दिन सोने कीमतों में अच्छी खासी कमी देखने को मिली है.
गोल्ड खरीदी का बड़ा मौका
गोल्ड खरीदारी करने के लिए ये वक्त काफी अहम माना जा रहा है. एक तरफ शादियों की सीजान पीक पर है. देशभर के कई घरों मे शहनाइयां गूंज रही हैं या फिर गूंजने वाली हैं. ऐसे में सोने की खरीदारी सबसे बड़ा काम माना जाता है. लेकिन बढ़ी हुई कीमतों की वजह से ग्राहकों ने अपनी पर्चेजिंग में काफी कटौती कर ली थी. हालांकि अब सोने के दामों में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में ग्राहक अपने खरीदने की क्षमता में इजाफा कर सकते हैं.
कितने कम हुए गोल्ड के रेट
सोमवार यानी 25 नवंबर 2024 की बात की जाए तो एक दिन में गोल्ड रेट में 1170 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. ये गिरावट इस महीने की एक दिन में हुई सबसे बड़ी गिरावट बताई जा रही है. इसके साथ ही 24 कैरेट में एक तोला सोने का दाम दिल्ली में 76620 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं 14 कैरेट में अगर आप गोल्ड खरीदते हैं तो आपको 44695 रुपए में 10 ग्राम सोना खरीदने का मौका मिल रहा है.
आपके शहर में भी गिरे सोने के दाम
सोने की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट के बाद आपके शहर में 14 कैरेट में 10 ग्राम गोल्ड का क्या रेट है आइए जानते हैं.
मुबईः 44,777
कोलकाता: 44,718
चेन्नईः 44,905
जयपुरः 44,771
इंदौरः 44,823
अहमदाबादः 44,788
हैदराबादः 44,800
24 कैरेट में न करें खरीदारी
अगर आप शादियों में आभूषण बनवाना चाहते हैं तो आपके 24 कैरेट गोल्ड की खरीदारी करने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि इस कैरेट में ज्वैलरी नहीं बनती है. इसके लिए आपको कम कैरेट गोल्ड की पर्चेजिंग करना होगी. इसके लिए आपको 22,20,18, 16 या फिर 14 कैरेट में अपने बजट के मुताबिक खरीदारी कर सकते हैं.