Gold Price: अचानक भरभराकर गिरे सोने के दाम! सिर्फ 27500 में बनवाएं ज्वैलरी, दुकानों पर लगी भीड़

Gold Price: दिवाली के अवसर पर सोने के रेटों में रिकॅार्ड मंदी देखी जा रही है. शनिवार को सोने के दाम भरभराकर नीचे गिरे. यानि एक झटके में 1,450 रुपए प्रति तौला तक सोने के रेट टूट गए. यानि आज मार्केट में सोने के रेट 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रिकॅार्ड किये गए.

Gold Price: दिवाली के अवसर पर सोने के रेटों में रिकॅार्ड मंदी देखी जा रही है. शनिवार को सोने के दाम भरभराकर नीचे गिरे. यानि एक झटके में 1,450 रुपए प्रति तौला तक सोने के रेट टूट गए. यानि आज मार्केट में सोने के रेट 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रिकॅार्ड किये गए.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
gold-price26

 Gold Price: दिवाली के अवसर पर सोने के रेटों में रिकॅार्ड मंदी देखी जा रही है. शनिवार को सोने के दाम भरभराकर नीचे गिरे. यानि एक झटके में 1,450 रुपए प्रति तौला तक सोने के रेट टूट गए. यानि आज मार्केट में सोने के रेट 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रिकॅार्ड किये गए. लेकिन आपको बता दें कि ये दाम 24 कैरेट के सोने के हैं.  यदि आप सस्ती ज्वैलरी बनवाना चाहते हैं तो 9 कैरेट के सोने में भी बनवा सकते हैं. इसकी जवैलरी आपको 27500 रुपए प्रति दस ग्राम ही पड़ेगी. आपको बता दें कि शादी विवाह में भी इस ज्वैलरी की काफी डिमांड है. साथ ही गिफ्ट आइटम में भी इसे कफी पसंद किया जाता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojna: इन करोड़ों किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का लाभ, सरकार ने बताई वजह, फाइल हुई तैयार

24 कैरेट में  नहीं बनती ज्वैलरी 

मार्केट में हमेशा 24 कैरेट गोल्ड के रेट ही फ्लैस किये जाते हैं. लेकिन इस गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ये काफी ठोस होता है इसलिए इसे निवेश के तौर पर खरीदा जाता है. इसमें बिस्किट या फिर ब्रिक खरीदी जाती है. अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट लेना चाहिए. हालांकि बाद जब भी आप गहना बनाना चाहेंगे इसमें आपको अन्य मेटल मिलाना होंगे.  जिसके चलते आपको मेकिंग चार्जेज भी देने होते हैं. 

दिवाली पर सस्ता हुआ सोना

मेरठ सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक भले ही शादियों का सीजन आने में अभी टाइम हो, लेकिन गोल्ड  की लोग जमकर खऱीदारी कर रहे हैं. आज दामों में कुछ गिरावट जरूर दर्ज की गई है. फिलहाल लोग ज्यादातर ज्वैलरी 14 और 18 कैरेट के सोने में बनवा रहे हैं. इस सोने की ज्वैलरी सस्ती पड़ती है. क्योंकि इसमें मिलावट होती है.  एक्सपर्ट तो यहां तक बता रहे हैं शादियों में ज्यादातर ज्वैलरी इसी सोने की बनाई जाती हैं. 14 कैरेट में 58.5 फीसदी ही सोना होता है. हालांकि इस बार सोने  के रेटों ने रिकॅार्ड तोड़ा है. आज 24 कैरेट सोने के रेटों में 1400 से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि यहां बात हो रही है 9 कैरेट के सोने की. जिसमें सिर्फ 37 फीसदी सोना ही पाया जाता है. 

24 कैरेट के सोने के दाम

दिल्ली में सोने के दामों की बात करें तो आभूषण विक्रेताओं और खुदरा कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण शुक्रवार को सोने की कीमत 1,150 रुपए लुढ़क कर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इसके अतिरिक्त 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपए गिरकर 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 

यहां जानें कैरेट का खेल

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी सोना  

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी सोना 

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी सोना 

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी सोना   

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी सोना 

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी सोना होता है

Delhi Spot Gold Rate utility breking news Check Latest Gold Rate Latest Utility News Gold Rate future gold rate utility hindi news
Advertisment