Gold Price: आज फिर धराशायी हुए सोने के दाम, सिर्फ 29,544 रुपए प्रति 10 ग्राम में करें खऱीदारी

Gold Price Today: अगर आप भी हाल-फिलहाल सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि लगातार तीन दिनों से सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

Gold Price Today: अगर आप भी हाल-फिलहाल सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि लगातार तीन दिनों से सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
gold-price4

Gold Price Today: अगर आप भी हाल-फिलहाल सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि लगातार तीन दिनों से सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.  सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट ही नहीं, बल्कि भारत में भी सोने के दाम कम हुए हैं. भारत में 24 कैरेट सोने का रेट 71,494 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने का रेट 65,489 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.  वहीं 9 कैरेट सोने में यदि आप आभूषण बनवाना चाहते हैं तो सिर्फ 29544  रुपए प्रति तौला भी आप गहने बनवा सकते हैं. याद रहे 9 कैरेट के सोने में सिर्फ 37 प्रतिशत ही गोल्ड होता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सावधान: घरों में भर लें हफ्तेभर का राशन-पानी, यूपी के इन 25 जिलों में लगने वाला है कर्फ्यू, IMD का अलर्ट

त्योहारी सीजन में सस्ता हुआ सोना
 

मेरठ सर्राफा एसोशिएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि सोना 80 हजार रुपए प्रति तौला के पार पहुंचेगा. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में हुई हलचल की वजह से सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.  वहीं उनका मानना है कि आजकल लोग 22 और 18 कैरेट में कम ही ज्वैलरी बनवा रहे हैं.  ज्यादातर  लोग 14 कैरेट में गहने बनवा रहे हैं. आपको बता दें कि 14 कैरेट में  58.5 फीसदी ही सोना होता है. वहीं 9 कैरेट  सोने के गहने सबसे सस्ते पड़ते हैं. क्योंकि इसमें सोने की मात्रा सिर्फ 37.5 फीसदी ही होती है. 

यहां जानें कैरेट का खेल

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी सोना  

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी सोना 

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी सोना 

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी सोना   

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी सोना 

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी सोना होता है

utility Latest Utility News latest utility news today matlab ki baatutility news New Rule for Debit Cardutility news light utility helicopter Latest Utility
      
Advertisment