Big News: दिन निकलते ही जारी हो गए सोने के नए दाम, कीमत जान खरीदारी के लिए दौड़ पड़ेंगे

शादियों का सीजन आ गया है इस बीच लोगों के लिए एक बहुत ही राहत देने वाली खबर भी सामने आ गई है. हफ्ते के पहले ही दिन सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Rate Today 11 November 2024

Gold Price Down Today: सोना खरीदना तो हर कोई चाहता है लेकिन इसकी कीमतें लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन जाती हैं. खास तौर पर इस साल तो गोल्ड के रेट ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में सोना खरीदना लोगों के लिए सपने जैसा हो गया है. लेकिन आपको बता दें कि हफ्ते की शुरुआत शानदार हुई है. क्योंकि पहले ही दिन यानी सोमवार को ही गोल्ड में भारी गिरावट देखने को मिली है. आप सोच भी नहीं पाएंगे कि एक झटके में सोने के दामों में इतनी गिरावट कैसे दर्ज की गई है. 

Advertisment

शादियों को लेकर बढ़ी सोने की डिमांड

आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि गोल्ड खरीदना अब आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. क्योंकि हम आपको बता रहे हैं सस्ता सोना खरीदने का तरीका. शादियों का सीजन आ चुका है और लोग बड़े स्तर पर इस दौरान गोल्ड की पर्चेजिंग करते हैं. दुल्हन या फिर दूल्हा दोनों ही परिवारों में कई लोग गोल्ड का इस्तेमाल करते हैं. गहनों से लेकर अन्य चीजों में भी गोल्ड की खरीदारी की जाती है. 

ऐसे खरीदें सस्ता सोना

सोना खरीदना है तो आपको इसकी कैटेगरी के बारे में भी जानना होगा. दरअसल गोल्ड कई अलग-अलग क्वालिटी में मिलता है. 24 कैरेट को खरा सोना भी कहा जाता है, लेकिन बता दें कि 24 कैरेट से गहने नहीं बनते हैं. इसमें आप बिस्किट, गिन्नी आदि ले सकते हैं. गहने बनाना है तो आपको इससे कम कैरेट में खरीदारी करना होगी. 

महंगाई के इस दौर में सोना खरीदना है तो आप बिल्कुल जरूरी नहीं है कि 22 या 20 कैरेट में गोल्ड खरीदें. इसके लिए आप 18,16 या फिर 14 कैरेट में भी खरीद सकते हैं. सोने की चमक आपको 16 कैरेट तक अच्छी मिल जाएगी. इससे कम कैरेट में आपको चमक के साथ थोड़ा समझौता करना होगा. लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. 

दिल्ली में सिर्फ 79,500  में एक तोला

राजधानी दिल्ली में गोल्ड खरीदने के लिए आपको 24 कैरेट गोल्ड खरीदना है तो 79,500 रुपए प्रति तोला देना होंगे. जबकि  16 कैरेट में अगर खरीदारी करते हैं तो आपको 51,240 रुपए में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा.  

आपके शहर में कितने का है सोना

अब सोना खरीदने चाहते हैं तो अपने शहर में भी जान लें क्या है गोल्ड के नए रेट. कीमतें गिरने के बाद आपको मुंबई में अगर 1 तोला सोना खरीदना है तो आपको 16 कैरेट के लिए 51,253 रुपए चुकाना होंगे. जबकि कोलकाता में 51,187, चेन्नई में 51,400, जयपुर में 51,260, इंदौर में 51,320 रुपए आपको खर्च करना होंगे. लेकिन आप 24 कैरेट गोल्ड लेना चाहते हैं तो 79,500 रुपए प्रति तोला है. 

latest utility news today Mcx Gold Price Today utility gold price decline trending utility news utility breaking news Latest Utility Delhi Gold Price Today Gold rate decreases Today Gold Rate Latest Utility News Gold Price Today 10 grams gold Price today gold rate decrease
      
Advertisment