/newsnation/media/media_files/2025/11/15/gold-rate-today-fall-2025-11-15-16-29-44.jpg)
Gold Price Down Today: सोना एक ऐसी धातु है जो प्राचीन काल से ही लोगों के लिए काफी बहुमूल्य रही है. इसकी चमक ने न सिर्फ महिलाओं बल्कि निवेशकों को भी हमेशा आकर्षित किया है. यही कारण है कि इसकी कीमतों पर भी सबकी नजरें बनी रहती हैं. खास तौर पर शादी ब्याह के सीजन में भी इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है. ऐसे में आपको बता दें कि सोने की कीमतों में 15 नवंबर को भारी गिरावट दर्ज की गई है. जी हां बीते कुछ समय में जहां सोने के रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहे थे वहीं अब इनकी कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में इन दिनों सोने के ताजा रेट क्या हैं.
15 नवंबर 2025 को गिरी सोने की कीमत
सोने के रेट बढ़े या घटें इस पर लगातार हर किसी की नजरें बनी रहती हैं. बीते कुछ वक्त में गोल्ड के रेट ने हर किसी को परेशान किया है. खास तौर पर आम आदमी की पहुंच से यह दूर होता जा रहा है. हालांकि 15 नवंबर को सोने के दाम में कुछ गिरावट दर्ज की गई है जो इसके खरीदारों के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है. 24 कैरेट में 10 ग्राम सोने की बात करें तो 15 नवंबर को इसका रेट 1,25,080 रुपए है जो बीते दिन यानी 14 नवंबर को 1,27,040 रुपए था. यानी इसमें 1960 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.
इसी तरह अगर 22 कैरेट गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको 1 तोला सोना खरीदने के लिए अपनी जेब से 15 नवंबर को 1,14,650 रुपए खर्च करना होंगे. जबकि बीते दिन यानी 14 नवंबर को ये कीमत 1,16,450 रुपए थी. ऐसे में 22 कैरेट गोल्ड के दामों में भी 1800 रुपए की कमी देखने को मिली है. वहीं 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 93,810 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
कैसे खरीदें सस्ता गोल्ड
सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके कैरेट से समझौता करना पड़ेगा. जी हां गोल्ड की बढ़ती कीमतों के बीच अगर आप 24 कैरेट के बजाय 18 या इससे कम कैरेट का सोना खरीदेंगे तो आपको 1 लाख से भी कम कीमत प्रति तोला चुकाना होगी. बता दें कि अब सरकार ने 9 कैरेट गोल्ड को भी बीएस मार्किंग की इजाजत दे दी है. ऐसे में इसमें आपको 37 फीसदी सोने की शुद्धता मिलती है.
आपके शहर में क्या है 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड की कीमत
चेन्नई में 12600 रुपए, मुंबई में 12508 रुपए, दिल्ली में 12523 रुपए, कोलकाता, बैंगलूरु, हैदराबाद में 12508 रुपए जबकि केरल और पुणे में 12508 रुपए है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us