Gold Price Today: दिवाली महापर्व और शादी-ब्याह का सीजन आ चुका है. ऐसे में लोगों की पहली चाहत होती है कि वह पीली धातु की बड़ी खबरीदारी करें. पीली धातु से यहां मतलब है गोल्ड से. हालांकि बीते कुछ वक्त में गोल्ड का दाम तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है. इस बीच एक बार फिर सोने की नई कीमतें जारी हो गई हैं. आइए जानते हैं कि आपके इलाके में क्या है ताजा भाव.
सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका
दिवाली हो या फिर दशहरा या फिर शादी का सीजन अगर आपको गोल्ड लेने का मन है तो ये वक्त आपके लिए शानदार मौका है. क्योंकि दिन निकलते ही सोने के दामों में अच्छी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि युद्ध और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आई मंदी की वजह से गोल्ड के दामों में फिलहाल तेजी नहीं दिख रही है. लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले एक महीने में सोने के दामों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसकी बड़ी वजह अमेरिका के चुनाव का संपन्न होना बताया जा रहा है. ऐसे में सोने की कीमतें कम हो सकती हैं और आपको सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका मिलेगा.
क्या गोल्ड का ताजा रेट
अगर आप भी सोना लेने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि 1 तोला सोना आपको 24 कैरेट में 77830 रुपए का पड़ेगा. वहीं 22 कैरेट में ये रेट 71360 रुपए पड़ेगा. लेकिन आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको कैरेट और कम करना पड़ेगा. अब अगर आप 18 कैरेट में सोना खरीदें तो आपको 56 हजार रुपए में भी 10 ग्राम मिल जाएगा. आमतौर पर गहनों के लिए 18 या 20 कैरेट गोल्ड ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि गोल्ड खरीदना है तो आप दिल्ली में 56 813 में 10 ग्राम सोना खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.
जानें किन शहरों गोल्ड का क्या रेट
दिल्ली में जहां 1 तोला सोना 56818 रुपए में मिल रहा है. वहीं मुंबई में इसका दाम 56,880 रुपए है. जबकि कोलकाता की बात की जाए तो 56,805 रुपए औऱ 57,053 जबकि बैंगलूरु में 56,925 रुपए, इसके अलावा इंदौर में 56,955 रुपए वहीं जयपुर में यह रेट 56,888 रुपए भी है. ये सभी रेट 18 कैरेट गोल्ड के हैं. 24 कैरेट गोल्ड का रेट अलग होगा.