दिवाली से पहले खरीद लो सबसे सस्ता सोना, बस 30 हजार में मिल रहा 1 तोला

सोना खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरी, जी हां सोने के दाम अपने निचले स्तर पर चल रहे हैं. खरीदने का है मन तो ये है आपके लिए सबसे अच्छा मौका, दिवाली तक बढ़ने वाली है कीमतें.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Down Today 23 September 2024

Gold Price Down: आप भी गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं या फिर दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर आपको सोने आभूषण खरीदने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जी हां दिवाली से पहले सोने के दाम अपने निचले स्तर पर हैं. लेकिन ज्यादा वक्त लगा तो दिवाली के बाद इनके दाम बढ़ने की पूरे चांस बने हुए हैं. दरअसल मौजूदा समय में सोने की कीमतें कम होने के पीछे खास वजह है. एक तरो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड के दाम कम हो गए हैं दूसरा अमेरिका में चुनाव औऱ मंदी ने भी इसकी कीमतों को फिलहाल स्थिर रखा है. लेकिन चुनाव होने के बाद माना जा रहा है कि गोल्ड के रेट में तेजी देखने को मिलेगी. 

Advertisment

क्यों बढ़ेगी गोल्ड की कीमतें


दरअसल चार साल के बाद फेडरल रिजर्व ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में आधे अंक की गिरावट की गई है. ताजा दरें 5.3 से घटकर 4.8 पर आ गई हैं. बता दें कि अमेरिका फेड की ओर से ब्याज दरों में भी कमी की गई है.

खास बात यह है कि जब भी अमेरिका अपनी इंटरेस्ट रेट में कटौती करता है उससे डॉलर की कीमत कम होती है और जब डॉलर की कीमत कम होती है जो सोने के दामों में तेजी देखने को मिलती है. यही कारण है आने वाले दिनों में गोल्ड के रेट तेजी से बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ें - अरे बाप रे! हो जाएंगे घरों में कैद, आ रही है सबसे बड़ी आफत, जारी हुई चेतावनी

हाथ से निकल जाएगा मौका


अगर आप सस्ता सोना लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि अमेरिका और फेडरल रिजर्व के कदम के बाद आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी. ऐसे में आपकी त्योहार की चमक फीकी पड़ सकती है. यही वजह है कि इस मौके को हाथ से न गंवाएं और अगर सोना खरीदने का मन है तो दिवाली का इंतजार न करें. 

10 ग्राम खरीद लो 30 हजार में


जी हां अगर सोना खरीदने का मन है तो आप 30 हजार की कीमत में एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड खरीद सकते हैं. हालांकि यह 10 कैरेट के भाव हैं. आमतौर पर गोल्ड 10 से लेकर 24 कैरेट तक उपलब्ध रहता है. 24 कैरेट गोल्ड में आभूषण नहीं बनते बल्कि गिन्नी या फिर बिस्किट लिए जाते हैं. लेकिन समय के साथ गोल्ड की कीमतों को देखते हुए ज्वैलरी शॉप वाले अब 10 कैरेट में अच्छे आभूषण तैयार कर रहे हैं. जो लोगों को पसंद भी आ रहे हैं और उनके बजट में भी होते हैं. 

हफ्ते के पहले दिन क्या है सोने की कीमतें


हफ्ते के पहले दिन यानी 23 सितंबर 2024 की बात करें तो सोने की कीमतों में थोड़ी उछाल देखने को मिला है. राजधानी दिल्ली में 10 कैरेट गोल्ड की कीमत 30,979 रुपए है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 74,350 रुपए है. इसी तरह मुंबई की बात करें तो यहां 10 कैरेट की कीमत 31,038 और 24 कैरेट74,490 रुपए का है. 

जानें इन शहरों का हाल (10 कैरेट)

कोलकाता - 31,008    
चेन्नई - 31,142
जयपुर - 31,046
इंदौर- 31,083    
अहमदाबाद - 31,092    
लखनऊ  - 31,050    

यह भी पढ़ें  - अरे बाप रे! हो जाएंगे घरों में कैद, आ रही है सबसे बड़ी आफत, जारी हुई चेतावनी

latest utility news today utility Gold Rate Gold Rate Delhi Gold Price Down gold rate in india Latest Utility gold rate market Latest Utility News Gold rate decreases gold rate decrease Gold Rate Prediction
      
Advertisment