इतना मंदा सोना कभी नहीं हुआ, भरभराकर गिरे दाम , इतने रुपए गिर गए दाम!

Gold Price Today: अगर आप भी हाल-फिलहाल सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि लगातार तीन दिनों से सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
gold-price13

Gold Price Today: अगर आप भी हाल-फिलहाल सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि लगातार तीन दिनों से सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.  सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट ही नहीं, बल्कि भारत में भी सोने के दाम कम हुए हैं. विगत दिवस की बात करें तो भारत में 24 कैरेट सोने का रेट 73,480 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने का रेट 66,489 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.  वहीं 9 कैरेट सोने में यदि आप आभूषण बनवाना चाहते हैं तो सिर्फ 27544  रुपए प्रति तौला भी आप गहने बनवा सकते हैं. याद रहे 9 कैरेट के सोने में सिर्फ 37 प्रतिशत ही गोल्ड होता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : ये खबर पढ़कर कर्मचारियों की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना, दशहरा से पहले खाते में होगी पैसों की बारिश, फाइल हुई तैयार

त्योहारी सीजन में सस्ता हुआ सोना
 

मेरठ सर्राफा एसोशिएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि सोना 80 हजार रुपए प्रति तौला के पार पहुंचेगा. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में हुई हलचल की वजह से सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.  वहीं उनका मानना है कि आजकल लोग 22 और 18 कैरेट में कम ही ज्वैलरी बनवा रहे हैं.  ज्यादातर  लोग 14 कैरेट में गहने बनवा रहे हैं. आपको बता दें कि 14 कैरेट में  58.5 फीसदी ही सोना होता है. वहीं 9 कैरेट  सोने के गहने सबसे सस्ते पड़ते हैं. क्योंकि इसमें सोने की मात्रा सिर्फ 37.5 फीसदी ही होती है. 

यहां जानें कैरेट का खेल

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी सोना  

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी सोना 

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी सोना 

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी सोना   

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी सोना 

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी सोना होता है

हालांकि आपको बता दें कि 9 कैरेट में कोई भी ज्वैलरी नहीं बनवाता है. कुछ ही लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे परिवार शादी के मौके पर 9 कैरेट की ज्वैलरी बनवा लेते हैं. बुलियन मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर ज्वैलरी 18 और 22 कैरेट के सोने से बनाई जाती है. 

 

10 gram gold Price Gold price utility
      
Advertisment