Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में हफ्ते के दूसरे दिन भी गिराटव, जानें क्या है ताजा रेट

28 अक्टूबर 2025 मंगलवार को भी सोना एक बार फिर सस्ता हुआ है. इसके साथ ही चांदी के रेट में भी गिराटव दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि शादी ब्याह के सीजन से पहले आखिर क्या है सोने और चांदी के ताजा रेट.

28 अक्टूबर 2025 मंगलवार को भी सोना एक बार फिर सस्ता हुआ है. इसके साथ ही चांदी के रेट में भी गिराटव दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि शादी ब्याह के सीजन से पहले आखिर क्या है सोने और चांदी के ताजा रेट.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Silver Price

Gold Silver Price Photograph: (News Nation)

Gold Silver Price Today: सोना और चांदी इन दिनों लोगों के लिए खासे चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल ये दोनों ही धातुएं शुरू से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र रही हैं. खास तौर पर पीली धातु का क्रेज तो पूरी दुनिया में देखा जाता है. ऐसे में गोल्ड की कीमतों में हो रहे उतार चढ़ाव का भी सभी पर असर देखने को मिलता है. भारत में त्योहार हों या फिर शादी या फिर कोई बड़ा मौका हर वक्त में सोना खरीदा जाता है. ऐसे में बीते कुछ वक्त में गोल्ड के दामों में आए उछाल ने लोगों को थोड़ा निराश किया था. हालांकि अब एक बार फिर सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार को भी सोना एक बार फिर सस्ता हुआ है. इसके साथ ही चांदी के रेट में भी गिराटव दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि शादी ब्याह के सीजन से पहले आखिर क्या है सोने और चांदी के ताजा रेट.

Advertisment

फिर लुढ़की सोने की कीमतें

हफ्ते के दूसरे दिन लगातार सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. 28 अक्टूबर 2025 यानी मंगलवार को गोल्ड रेट की बात करें तो 24 कैरेट में 10 ग्राम गोल्ड का रेट 1,22,460 रुपए है. जबकि कल यानी सोमवार को यह कीमत 1,23,280 रुपए थी. ऐसे में एक दिन में सोने की कीमतों में प्रति एक तोला 820 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. 
वहीं सोने के 22 कैरेट की बात करें तो प्रति एक तोला 1,12,250 रुपए में खरीदा जा सकता है. जो बीते दिन 1, 13,000 रुपए था. यानी इसमें भी 750 रुपए की कमी देखने को मिली है. वहीं 18 कैरेट गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको 28 अक्टूबर को इसके लिए प्रति 10 ग्राम 91,840 रुपए चुकाना होंगे. जो सोमवार को 92,460 रुपए का था. यानी इसमें भी 620 रुपए की गिरावट देखी गई है. 

आपके शहर में क्या है ताजा रेट

चेन्नई में सोने की कीमतें प्रति 1 ग्राम 12,328 रुपए है. जबकि दिल्ली में 12342 रुपए में एक ग्राम गोल्ड खरीदा जा सकता है. वहीं मुंबई की बात करें तो 12246 रुपए ताजा रेट है. कोलकाता में भी 12246 रुपए 1 ग्राम गोल्ड का रेट है. जबकि बैंगलूरु में भी 12246 हैदराबाद में 12246 रुपए, केरल में 12246 और पुणे में भी 12246 रुपए प्रति एक ग्राम भाव है. 

क्या है सिल्वर की ताजा कीमत

सिल्वर यानी चांदी की चमक में भी लगातार दूसरे दिन कमी देखने को मिली है. यानी चांदी के रेट भी 28 अक्टूबर 2025 को गिरे हैं. मंगलवार को सिल्वर प्रति केजी यानी एक किलोग्राम की कीमत  1,54,900 रुपए है. जबकि बीते दिन यह 155000 रुपए में ट्रेड कर रही थी. ऐसे में एक दिन में 100 रुपए प्रति किलो की कमी देखने को मिली है. बता दें कि चांदी 1 लाख 90 हजार रुपए तक पहुंच गई थी. इसके बाद इसमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. 

आपके शहर में क्या है चांदी के रेट

Silver Latest Rate

यह भी पढ़ें - सोना और चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई गिरावट

Silver Price Gold Rate Gold rate decreases gold rate decrease Gold Silver Price Today
Advertisment