सड़कों की मरम्मत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये किए मंजूर, ग्रामीणों की सहूलियत के लिए फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार ने गैंसड़ी क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए हैं. ग्रामीणों ने फैसले का स्वागत किया है. सरकार के फैसले से लोगों को सफर में राहत मिलेगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi Adityanath

Yogi File

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये से 12 सड़कों की मरम्मत कराएगी. गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र की 12 सड़कों मरम्मत कराई जाएगी, नौ करोड़ रुपये इसकी लागत तय की गई है. सयुंक्त सचिव ने लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण का निर्देश दिया है. अब इसकी कवायद भी शुरू हो गई है. सड़कों पर दुर्घटना की दर बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने इसी वजह से तुरंत सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण की योजना बनाई है. 

Advertisment

जिला प्रशासन ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए अलग-अलग बजट तय किया गया है. संयुक्त सचिव नीरजा सक्सेना ने लोनिवि के प्रमुख अभियंता को भेजे गए पत्र में विभिन्न सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति तय की है. कहां-कहां सड़कों की मरम्मत होगी, आइये जानते हैं…

  • शंकरपुर-भदुआ रोड- 81.24 लाख में एक किमी
  • चौहतरकला-संझवल रोड- 58.15 लाख में एक किमी
  • त्रिलोकपुर-मंगरहवा रोड- 59.45 लाख में एक किमी
  • त्रिलोकपुर-परसा रोड- 57.66 लाख में एक किमी
  • बालापुर-रमवापुर थारू रोड- 121.12 लाख में 1.8 किमी
  • गैसड़ी धोबहा-कुड़वाकला रोड- 66.62 लाख में एक किमी
  • सूरतसिंहडीह-सिसहना गोदहना प्रथम रोड- 86.85 लाख में 1.5 किमी और 56.34 लाख में एक किमी
  • छपिया मोड़ से मालदा स्कूल वाया सकरीकुईयां रोड- 102.74 लाख में 1.5 किमी
  • मुख्य मार्ग से कटोहा गांव रोड- 26.24 लाख में 0.4 किमी
  • मुख्य मार्ग से बानगढ़ गांव रोड- 83.29 लाख में एक किमी
  • बानगढ़ पेंटेड रोड से हरैया चंद्रासी गांव रोड- 91.78 लाख में 1.3 किमी

ग्रामीमों ने जताई खुशी

स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है. राजेश, अमरेश और घनश्याम जैसे कई ग्रामीणों ने कहा कि सड़कें लंबे वक्त से खराब हैं. लोगों को सफर करने में परेशानी हो रही है. सड़कों के मरम्मत और विस्तार से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी. आवागमन भी इससे आसान होगा.  

Yogi Government
      
Advertisment