सरकार फ्री में दे रही है नल का कनेक्शन, जानें कैसे ले सकते हैं आप इस योजना का लाभ

देश के कई घरो में आज तक नल कनेक्शन नहीं है. इसी चीज को हल करने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है. सरकार अब फ्री में नल कनेक्शन दे रही है. आप इस स्कीम का कैसे फायदा उठा सकते हैं. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Free Water Tap Connection

Free Water Tap Connection

बचपन से हम लोग सुनते आ रहे हैं कि जल ही जीवन है. अब समझदार हुए तो समझ आया कि ये सिर्फ स्लोगन नहीं बल्कि हकीकत है. बिना पानी के जीवन तो संभव ही नहीं है. देश के लोगों को साफ पानी देने की जिम्मा सरकार के कंधों पर होता है. आज भी कई जगह ऐसे हैं, जहां लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पाता है. भारत के कई लोगों के घरों में तो पानी के नल का कनेक्शन भी नहीं होता है. अगर आपके घर में भी नल नहीं हैं तो आप फ्री में नल लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisment

फ्री नल के लिए आपको कैसे और कहां अप्लाई करना होगा, ये जानने के लिए पढ़ें न्यूजनेशन की खास खबर.

फ्री नल कनेक्सन के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

भारत के अलग-अलग प्रदेशों में भारत सरकार के स्थानीय दफ्तरों में नल के कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बड़े शहरों में आपको ऑनलाइन आवेदन करने का भी मौका मिलता है. आप किसी छोटे शहर या फिर ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो आवेदन करने के लिए आपको ग्राम पंचायत या फिर ब्लॉक कार्यालय में जाना होगा. आप नगर निगम या फिर नगर पालिका में भी आवेदन कर सकते हैं. 

आपको वहां संबंधित अधिकारी से आवेदन पत्र लेना होगा. फॉर्म भरकर आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके बाद आपके घर में विभाग की ओर से फ्री में नल का कनेक्शन लगाया जाएगा. ध्यान देना होगा कि आपको मासिक या फिर सालाना टैक्स देना पड़ेगा. हर घर नल जल स्कीम के तहत ग्रामीण और पिछड़े इलाकों मे फ्री में नल कनेक्शन दिया जाता है. 

दिल्ली में ऐसे करें आवेदन

सरकार की ओर से हर घर जल स्कीम में आप फ्री में नल कनेक्शन लगवा सकते हैं. आप अगर दिल्ली में रहते हैं तो आपको पैसे देने होंगे. दिल्ली जलबोर्ड में नए नल कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको इसके लिए दिल्ली जलबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- https://djb.gov.in/DJBRMSPortal/portal/newConnection.html पर जाना होगा.

वेबसाइट पर आपको नए कनेक्शन के लिए फॉर्म भरना होगा. जैसे- आपके घर का पता, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर आदि. आपको बिजली कनेक्शन के लिए फीस चुकानी होती है. घर पर दिल्ली जलबोर्ड द्वारा नया कनेक्शन लगाया जाएगा. दिल्ली के साथ-साथ आप अन्य राज्यों में भी अप्लाई कर सकते हैं. 

 

 

water
      
Advertisment