/newsnation/media/media_files/2024/10/29/ECWy6bmyV47NenIUPWep.jpg)
Free LGP Cylinder: मोदी सरकार लगातार आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू कर रही हैं. देश में करोड़ों लोग इन योजनाओं के जरिए अपनी जिंदगी को बेहतर भी बना रहे हैं. खास तौर पर निम्न वर्ग के लिए कई उपयोगी योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इन योजनाओं में महिलाओं से लेकर किसानों और युवाओं के लिए कुछ न कुछ खास जरूर है. इस बीच दिवाली पर राज्य स्तर पर भी महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने अब एक नहीं बल्कि तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है.
तीन एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे मुफ्त
केंद्र के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. आमतौर पर गृहणी के लिए सबसे जरूरी चीज होती है किचन और किचन में लगने वाला एलपीजी सिलेंडर. अगर महिलाओं को ये सिलेंडर मुफ्त में मिल जाए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. इस बीच महाहाष्ट्र की शिंद सरकार ने एक खास योजना अन्नपूर्ण योजना 2024 के तहत महिलाओं एक नहीं बल्कि तीन सिलेंडर फ्री देने की घोषणा की है.
ताकि खाना पकाने में न आए दिक्कत
त्योहार का वक्त है और इस दौरान लोग कई तरह के पकवान भी बनाते हैं. ऐसे में सरकार की ओर से तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर की घोषणा ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी है.
क्या है सीएम अन्नपूर्णा योजना
महाराष्ट्र सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत गरीब या निम्न वर्ग के परिवारों को रसोई गैस की सुविधा प्रदान की जाती है. वैसे तो इसमें एक ही सिलेंडर मुफ्त दिया जाता है लेकिन अब सरकार इसके तहत तीन एलपीजी सिलेंडर देगी.
इसका मकसद महिलाओं को लड़की के धुएं से होने वाली परेशानी से भी मुक्त करना है. बता दें कि इसी तरह की योजना केंद्र की ओर से भी चलाई जाती है. उज्जवला योजना और हर घर गैस कनेक्शन योजना का लाभ भी देश के लाखों परिवार ले रहे हैं.
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं. इन लोगों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस तरह की योजनाओं में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us