Free Petrol Diesel: हम में से सभी के पास कोई न कोई छोटा-बड़ा वाहन जरूर है. वाहन है तो हम उसमें पेट्रोल-डीजल भरवाने पेट्रोल पंप भी ले जाते हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में अब गाड़ी में तेल भरवाते ही पेट्रोल पंप से निकल जाते हैं. लेकिन शायद आपको नहीं पता कि पेट्रोल पंप पर हमें एक नहीं, दो नहीं बल्कि 9 चीजें मुफ्त में मिलती हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग फ्री की इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते और गाड़ी में तेल भरवाकर वापस लौट आते हैं. आज हम आपको फ्री में मिलने वाली इन 9 चीजों के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिनको जानने के बाद आप भी उनका लाभ उठा सकते हैं.
फ्री में मिल रही ये चीजें
फ्री की सुविधाओं की बात करें तो आप पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में हवा भरवा सकते हैं. इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. कस्टमर्स के लिए यह सुविधा एकदम फ्री ऑफ कॉस्ट है. पेट्रोल पंप पर इसके लिए इलेक्ट्रोनिक एयर मशीन लगी होती हैं, जिसके लिए एक कर्मचारी भी बिठाया जाता है. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर पीने के पानी का भी फ्री में इंतजाम रहता है. इसके लिए पेट्रोल पंप पर आरओ या वॉटर कूलर लगाए जाते हैं. यही नहीं पेट्रोल पंप पर फ्री वॉशरूम की सुविधा भी उपलब्ध रहती है. कोई भी कभी इसका सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता. अगली सुविधा की बात करें तो आप इमरजेंसी पड़ने पर पेट्रोल पंप से फ्री में कॉल कर सकते हैं.
आप भी उठाएं फ्री की चीजों का लाभ
इसके अलावा पेट्रोल पंप पर फर्स्ट एड बॉक्स रखना अनिवार्य होता है. इस बॉक्स में कुछ जरूरी दवाइयां और मरहम-पट्टी होती हैं. जरूरत पड़ने पर इन दवाइयों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यही नहीं पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय अगर गाड़ी में आग लग जाती है तो फायर सेफ्टी डिवाइस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके लिए भी कस्टमर से कोई चार्ज नहीं लिया जाता. इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर क्लॉज और ऑपन का का बोर्ड भी लगा होना चाहिए. गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय आप बिल मांग सकते हैं, जिसका आप जरूरत पड़ने पर यूज किया जा सकता है.