Advertisment

फेस्टिव सीजन में फ्लाईट हो सकती है सस्ती, जेट फ्यूल की कीमतों में आई गिरावट

फेस्टिवल सीजन में सफर करना वैसे तो काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इतनी मंहगी टिकटे हर कोई नहीं ले सकता. लेकिन फेस्टिव सीजन में ही अगर फ्लाइट की टिकट की कीमते कम हो जाए कितनी अच्छी अच्छी बात होगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Flights ticket

photo-social Media

Advertisment

Flights Ticket Price: फेस्टिव सीजन में हवाई जहाज में सफर करना वैसे तो काफी महंगा हो जाता है, लेकिन इस बार आपके लिए फ्लाइट की टिकटे सस्ती हो सकती है. क्योंकि इसका कारण जेट फ्यूल का सस्ता होना. जेट फ्यूल में लगातार दूसरे महीने भी भारी गिरावट आई है. वहीं सितंबर के महीने में जेट फ्यूल की कीमतों में जेट फ्यूल कीमतों में 4 प्रतिशत से ज्यादा कटौती की गई है. जेट फ्यूल अक्तूबर के महीने में 6 फिसदी से ज्यादा सस्ता हुआ है. 

 

दिल्ली में घरेलू हवाई सफर करने वाली उड़ानों के लिए जेट फ्यूल के दाम 10 हजार प्रति किलोमीटर दाम कम हो चुके हैं. हवाई जहाज को उड़ाने के लिए 40 प्रतिशत का खर्च केवल उसके फ्यूल का होता है. अगर फ्लूल की कीमते कम होता है तो ऑपरेशनल कॉस्ट कम हो जाती है. आखिर देश के चारों महानगरों में जेट फ्यूल यानी एयर टबाईन फ्यूल कितना सस्ता हो चुका है.

चारों राज्यों में कम हुआ प्राइस

देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 5,883 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती है. जिसके बाद दाम 87,597.22 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है.
देश दूसरे बड़े महानगर में घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 5,687.64 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती है. जिसके बाद दाम 90,610.80 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है.
मुंबई में घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 5,566.65 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती है. जिसके बाद दाम 81,866.13 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है.

चेन्नई में घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 6,099.89 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती है. जिसके बाद दाम 90,964.43 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है. 

कैसे पता चलेगा कम हुआ टिकट का प्राइस

जेट फ्यूल की कीमतों में कमी होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि एयरलाइन अपनी टिकटों में कटौती कर सकती है. एयरलाइन की पूरी कॉस्ट में 40 प्रतिशत का वेटेज जेट फ्यूल की कीमतों का होता है. हालांकि टिकटे कितनी सस्ती होंगी इसके लिए एयरलाइन के वेबसाइट पर आपको चेक करना होगा. 

ये भी पढ़ें-ये है भारत की टॉप 10 सरकारी नौकरियां, जिसे पास लिया तो लाइफ हो जाएगी सेट

ये भी पढ़ें-BSPHCL Vacancy 2024: बिहार के बिजली विभाग में 4016 पदों पर वैकेंसी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक करें अप्लाई

Flight Ticket Booking flight ticket Flight Ticket Cancellation cheap flight tickets air india flight ticket Delhi to Mumbai flight ticket Price Delhi to Mumbai flight ticket Flight Ticket Offers Flight Ticket Discount Flight Ticket in India flight ticket offer Flight Ticket Price Cheap Air Flight Ticket AirAsia flight tickets offers
Advertisment
Advertisment