FasTag वालों ने की ये गलती तो देना होगा दोगुना टोल, जानें नियम

Diwali या फिर छठ पूजा के वक्त आप भी सड़के मार्ग के जरिए यात्रा करने वाले हैं. आप भी अपने वाहन से टोल प्लाजा क्रॉस करने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
FasTag User May charge Doubl Toll Tax NHAI

FasTag Users: दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहार नजदीक हैं. ऐसे में देशभर में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों का रुख करेंगे. ऐसे में रेल यात्रा के साथ-साथ कई लोग सड़क यात्रा भी करेंगे. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां टोल टैक्स पर फास्टैग यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक फास्टैग यूजर्स को दोगुना टोल देना पड़ सकता है. 

Advertisment

NHAI का बड़ा फैसला

नेशन हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फास्टैग के लिए नए नियम तय किए गए हैं. ऐसे में एनएचएआई की नई गाइडलाइन पर नजर दौड़ाएं तो टोल प्लाजा एक छोटी से गलती आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. 

देना होगा दोगुना टोल

NHAI ने जो नई गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक अगर गाड़ी की विंडशील्ड पर सही तरीके से फास्टैग नहीं लगा है तो चालक को टोल प्लाजा पर एक बार नहीं बल्कि दो बार टोल चुकाना होगा. 

क्यों लाया गया नया नियम

आमतौर पर फास्टैग लगवाते वक्त कई यूजर्स इसको ठीक ढंग से नहीं लगवाते हैं. इसका असर यह होता है कि जब टोल प्लाजा से इस तरह का कोई वाहन गुजरता है तो उस वाहन पर फास्टैग को स्केनिंग करते वक्त काफी समय देना पड़ता है. लिहाजा अन्य वाहनों के समय की बर्बाद होती है. ऐसे में एनएचएआई की ओऱ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत अब अगर वाहन पर फास्टैग सही ठीक से विंडशील्ड नहीं है तो ऐसे यूजर्स को दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा. 

कैसे लगाया जाए फास्टैग

वाहन चालक इस का ध्यान रखें कि फास्टैग की विंडशील्ड हमेशा वाहन के शीशे के बीचों बीच हो. ये फास्टैग अंदर की ओर से लगाया गया हो. अगर इसे दूसरी जगह पर चिपकाया जाता है तो इससे स्कैनिंग में दिक्कत होती है. 

नहीं लगा फास्टैग तो क्या?

अगर आपके वाहन पर फास्टैग  ही नहीं है और बार-बार ऐसा हो रहा है कि आप टोल प्लाजा क्रॉस कर रहे हैं तो हो सकता है कि नियम के मुताबिक आपके वाहन को ब्लैकलिस्ट ही कर दिया जाए. यानी आपको अपने वाहन के साथ टोल प्लाजा क्रॉस करने की इजाजत नहीं मिलेगी. 

latest utility news today Latest Utility Latest Utility News Fastag kyc online Fastag kyc news Fastag kyc last date fastag paytmfastag recharge fastag Fastag Notification FastagNHAI FASTAG Free Fastag new rules utility Fastag KYC Online Update FASTag News buy fastag on amazon
      
Advertisment