अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार पर हाईवे पर टोल को आपके लिए और भी आसान बनाने जा रही है. सरकार ने अब फास्टैग के नियमों में बदलाव का ऐलान कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग पास को शुरू किया जाएगा. फास्टैग के इन नियमों में बदलाव को 15 अगस्त 2025 से लागू कर दिया जाएगा.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि अब देश में फास्टैग आधारित सालाना पास को शुरू किया जाएगा. इस पास के लिए लोगों को ₹3000 का शुल्क देना होगा. उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी 60 कि.मी के दायरे में स्थित टोल प्लाजा को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लाई गई है, जिससे आसानी से टोल भुगतान में मदद मिलेगी. गडकरी ने बताया कि इस तरह के पास को गैर व्यावसायिक निजी गाड़ियों यानी नॉन कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स के लिए जारी किया जाएगा, जिसमें कार, वैन, जीप शामिल हैं. इस तरह के पास का उपयोग किसी भी कमर्शियल छोटी गाड़ी और ट्रक या बस के लिए नहीं किया जा सकेगा.