Fastag Annual Pass ने पहले ही दिन मचा दी धूम, जानें कितने लोगों ने खरीदा

Fastag Annual Pass: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 अगस्त से ‘फास्टैग एनुअल पास’ की शुरुआत करके देशभर के हाईवे यात्रियों को एक नई और किफायती सुविधा प्रदान की है

Fastag Annual Pass: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 अगस्त से ‘फास्टैग एनुअल पास’ की शुरुआत करके देशभर के हाईवे यात्रियों को एक नई और किफायती सुविधा प्रदान की है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Fastag annual pass first day collection

Fastag Annual Pass: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 अगस्त से ‘फास्टैग एनुअल पास’ की शुरुआत करके देशभर के हाईवे यात्रियों को एक नई और किफायती सुविधा प्रदान की है. सरकार के मुताबिक, पहले ही दिन इस योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. शाम 4:30 बजे तक करीब 1.2 लाख यूजर्स ने यह पास खरीदकर एक्टिवेट कर लिया. दिनभर में 1.24 लाख से अधिक ट्रांजैक्शन इस सुविधा के तहत दर्ज किए गए.

3000 रुपये में पूरे साल की टोल फ्री यात्रा

Advertisment

फास्टैग एनुअल पास की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सिर्फ 3000 रुपए की एकमुश्त फीस में उपलब्ध है. यह पास 1 साल के लिए वैध होगा या तब तक जब तक आप 200 टोल प्लाजा पार नहीं कर लेते जो भी पहले हो. इसे बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होती, जिससे यात्रियों को राहत मिलती है. बता दें कि  यह सुविधा केवल राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लागू है.  राज्य हाईवे या अन्य सड़कों पर यह मान्य नहीं होगा. 

सिर्फ नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए

यह एनुअल पास नॉन-कमर्शियल वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए ही मान्य है. कमर्शियल वाहनों को इससे बाहर रखा गया है.

एक्टिवेशन की प्रक्रिया को भी बेहद आसान बनाया गया है:

- राजमार्ग यात्रा ऐप,

- NHAI की वेबसाइट या

- सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए उपयोगकर्ता 3000 रुपये की एकमुश्त राशि का भुगतान करके इस पास को दो घंटे के भीतर एक्टिवेट कर सकते हैं. 

फास्टैग क्रांति और यूजर बेस

भारत में 8 करोड़ से अधिक फास्टैग यूजर्स हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. फास्टैग की 98 फीसदी तक की पहुंच दर इस बात का प्रमाण है कि देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन अब मुख्यधारा में आ चुका है. NHAI का मानना है कि एनुअल पास सुविधा से न केवल यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि यह लंबी दूरी की यात्रा को ज्यादा सुलभ और बजट-फ्रेंडली बना देगा. 

विधा, बचत और समय की जीत

फास्टैग एनुअल पास एक स्मार्ट, सुलभ और लागत प्रभावी विकल्प बनकर उभरा है, जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो बार-बार नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं. यह पहल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत कदम है. 

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass की शुरू हुई बुकिंग, 3000 रुपए में होंगी 200 ट्रिप, जानें सबकुछ

utility news in hindi Utility News Utility News Latest News toll tax FASTAG Free FASTag at Home Fastag Annual Pass
Advertisment